प्रदेश में रिटायरमेंट के बाद लगे कर्मियों की सेवाएं समाप्त, इस विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर 

भजनलाल सरकार ने फिर एक बड़ा कदम उठाते हुए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के अधीन निकायों में सेवानिवृत्ति उपरांत समेकित पारिश्रमिक, संविदा, पे-माइनस पेंशन अथवा अन्य किसी भी माध्यम से कार्यरत रिटायर कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं इन संस्थाओं में 2 हजार से ज्यादा रिटायर्ड कर्मचारी काम पर लगे थे। 

नई नियुक्तियों में NPS, कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष तो एक दिन में ही बैकफुट पर आ गई सरकार, जारी करना पड़ा नया आदेश | OPS को लेकर बढ़ा संशय

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर दोनों विभागों ने संयुक्त आदेश जारी किया है। आदेश में निर्देशित किया गया है कि पालना रिपोर्ट बुधवार को ही भिजवाई जाए।

आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने भी सेवानिवृत्ति के बाद लगे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी थी प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही संविदा कर्मियों और रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन लेकर काम कर रहे कर्मचारियों की सेवाएं सरकार की ओर से समाप्त की जा रही है

बताया जा रहा है कि तत्कालीन गहलोतसरकार के समय हर महीने करोड़ों रुपए सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों पर ही खर्च किया जा रहा था। उस समय बड़ी संख्या में यूडीएच, डीएलबी, जेडीए सहित कई निकायों में सलाहकार के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इनकी जांच कराई तो सामने आया कि जिस मकसद से इन्हें रखा गया था, वो काम हो नहीं रहे है। इसीलिए यूडीएच मंत्री की पहली समीक्षा बैठक के बाद ही बेवजह लगे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को हटाने के संबंध में चर्चा हुई थी। 

इससे पहले सरकार ने पिछले दिनों ही एक आदेश जारी कर सभी मनोनीत पार्षदों को मनोनयन निरस्त कर दिया था। साथ ही बोर्ड व आयोगों के अध्यक्षों को भी हटाया जा चुका है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

1 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया समग्र शिक्षा अभियान का JEN

मौज मस्ती के लिए सरकारी बैंक के इस अधिकारी ने कस्टमर्स की तोड़ी ₹53 करोड़ की एफडी, ऑनलाइन गेम खेलने में कर दी खर्च | अब हुआ बड़ा एक्शन

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

फार्मासिस्ट पर नकेल; अब डॉक्टर की पर्ची पर ही बेच सकेंगे एंटीबायोटिक दवाएं, डॉक्टर्स को भी पर्ची पर लिखनी होगी वजह | केंद्र सरकार ने इसलिए बरती सख्ती

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें