जयपुर
जयपुर के महारानी कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जमकर लात-घूंसे चल गए। इस दौरान मंत्री के सामने ही राजस्थान विश्वविद्यायल छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया (RU Student union president slapped in Jaipur) । इसके बाद तो फिर दोनों गुटों के छात्र भिड़ गए और उनमें लात-घूंसे चल गए। इससे मंच पर अफरा-तफरी पैदा हो गई।
दरअसल आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) महारानी कॉलेज की अध्यक्ष मानसी वर्मा के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरविंद जाजड़ा भी वहां पर पहुंचे। लेकिन दोनों के बीच पहले तो कुछ तकरार हुई और बात इतनी बिगड़ी कि महासचिव ने अध्यक्ष निर्मल चौधरी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद निर्मल चौधरी और अरविंद जाजड़ा के समर्थकों में जमकर लात-घूंसे चले। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। छात्रों की भीड़ प्रिंसिपल के रूम में घुस कर हुडदंग मचाने लगी जिसके बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया।
आरएसएस के जयपुर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कुलपति राजीव जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की है। कार्यक्रम में चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा भी मौजूद रहे।
इस समारोह के दौरान नेताओं का भाषण समाप्त होने ही वाला था। इतने में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी के बीच ही निर्मल अध्यक्ष निर्मल चौधरी समारोह में पहुंचे। तभी महासचिव अरविंद जाजड़ा की ओर से उनके साथ और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी गई। कुछ ही देर में मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया और मंच पर और दोनों पक्षों ने मंच पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि निर्मल चौधरी बिना न्योते के कॉलेज पहुंचे थे जिसके बाद लड़ाई शुरू हुई।
घटना के बाद निर्मल चौधरी ने कहा कि मुझे कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था। मैं वहां गया था, लेकिन पीछे से किसने मेरे मारा। मुझे पता नहीं, लेकिन इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। मेरे किसी भी समर्थक ने किसी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की और ना ही हमने अव्यवस्था फैलाई। थप्पड़ मारने से मैं रूकने वाला नहीं हूं। मैं छात्रों के हित में काम करता रहूंगा।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
घूस लेने के मामले में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन 6 साल के लिए अयोग्य घोषित, जानिए पूरा मामला
‘रामचरितमानस में सब बकवास, किताब पर लगे बैन’| सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश
