करौली हिंसा: पुलिस ने बॉर्डर पर रोकी भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को हिरासत में लिया

करौली 

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेज तर्रार युवा नेता तेजस्वी सूर्या और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बुधवार को करौली में न्याय यात्रा निकालने से पुलिस ने रोक दिया। इसके विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने  तेजस्वी सूर्या और  सतीश पूनिया व् सांसद राजौरिया को हिरासत में ले लिया गया

भाजपा नेता हिंदू नव वर्ष 2 अप्रेल के दिन करौली में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को न्याय यात्रा निकालने के लिए करौली आ रहे थे। तभी पुलिस ने जिले के सलेमपुर बॉर्डर पर इन नेताओं को रोक रोक दिया  जिसके बाद आक्रोशित भाजपा के नेता और पदाधिकारी बॉर्डर पर ही धरने पर बैठ गए हैंइसके बाद पुलिस ने तेजस्वी सूर्या, सतीश पूनिया और सांसद रजौरिया को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं को समझाइश के प्रयास में जुटे हुए हैंलेकिन  तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि जब तक हमें करौली नहीं जाने दिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो करौली जाएंगे या फिर जेल जाएंगे

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
भाजपा की न्याय यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है जिले की ज्यादातर बॉर्डर को सील कर दिया गया है मासलपुर चुंगी पर भी भारी पुलिस जाप्ता तैनात हैवहीं, आमजन को वाहन से अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है बॉर्डर पर सरकार ने आईपीएस और आईएएस अधिकारी नियुक्त किए हैं  साथ ही 700 पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं

‘पहले लालू का देखा अब गहलोत का जंगलराज देख रहे हैं’
इससे पहले सूर्या ने जयपुर में हिंसा में जख्मी हुए युवक से SMS अस्पताल में बात की और बाहर निकल प्रदेश की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला कियागहलोत राज की तुलना लालू के जंगलराज से की

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हम अभी जिस जगह पर हैं वहां धारा 144 लागू नहीं है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने रोका हैगहलोत सरकार हमारा संवैधानिक अधिकार छीन रही है राजस्थान में प्रशासन की ओर से हिंसा प्रभावित करौली जिले का दौरा करने की इजाजत नहीं देने के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया भाजपा के नेता बॉर्डर पर ही धरने पर बैठकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए करौली जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा