भगवान देवनारायण की महिमा के बारे में जानकरी देने को शुरू हुआ अभियान, 1111वें जन्मोत्सव पर होगा बड़ा समारोह

मालासेरी डूंगरी, आसीन्द/ भीलवाड़ा

श्री देवनारायण जन्म स्थली विकास समिति मालासेरी डूंगरी, आसींद, भीलवाड़ा, राजस्थान की ओर से सर्व समाज के आराध्य देव और विष्णु भगवान के अवतार देवनारायण भगवान की महिमा की जानकारी आमजन को दी जाएगी। इसके किए जन्म स्थली से एक अभियान की शुरुआत की गई है।

इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश और देश में भगवान की महिमा के बारे में देव भगत और पुजारी गुणगान करेंगे। मालासेरी डूंगरी पर स्थित देवनारायण भगवान मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि भगवान देवनारायण सभी धर्मों के आराध्य हैं और उनकी महिमा के बारे में प्रदेश के साथ ही देश भर में प्रचार प्रसार करने का फैसला समिति की ओर से लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश के साथ ही देशभर में समिति की ओर से सदस्य बनाए जाएंगे जो भगवान की महिमा के बारे में आमजन को बताएंगे।

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मंदिर समिति के प्रेस सलाहकार व जूलॉजिस्ट डॉ. राम भजन कुमावत ने बताया कि देवनारायण अवतार स्थली मालासेरी डूंगरी से देव दर्शन ज्योति यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है, जो कि श्री देवनारायण भगवान की 1111वें जन्मदिन पर पूरी होगी। इस मौके पर भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर ऐतिहासिक एवं भव्य कार्यक्रम होगा, इसमें देश के साथ ही विदेशी देव भगत भी देवनारायण के दर्शनों के लिए आएंगे। साथ ही मालासेरी डूंगरी श्री देवनारायण के मंदिर में रक्तदान शिविर, सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, प्रबुद्ध जनों के साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं का सम्मान समारोह सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 मंदिर समिति के अध्यक्ष जयदेव चाड़ व उपाध्यक्ष महादेव तेडवा ने बताया कि देवदर्शन ज्योति यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण करने के साथ ही 1110 मंदिरों में जाएगी और उसके बाद 1111वां मंदिर भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी स्थित मंदिर होगा। अभी देव दर्शन ज्योति यात्रा झालावाड़ जिले के विभिन्न मंदिरों में भ्रमण कर रही है। इसके बाद यात्रा अन्य जिलों में जाएगी और वहां पर श्री देवनारायण भगवान के मंदिरों के दर्शन करेगी। इस यात्रा में विशेष सहयोग अखंड भारत गुर्जर महासभा और राजस्थान गुर्जर महासभा का रहा है।

सभी धर्मों के लोग आते हैं दर्शनों के लिए
पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि मालासेरी डूंगरी पर सर्व समाज के आराध्य देव भगवान विष्णु के अवतार देवनारायण के हर रोज हजारों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शनों के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज समय में भगवान देवनारायण की पूजा सभी धर्मों के लोग कर रहे हैं।

घूस के 18. 25 लाख लेकर RAS अफसर को सौंपने जा रहा था बाबू, ACB ने दबोचा

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

करौली हिंसा: पुलिस ने बॉर्डर पर रोकी भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को हिरासत में लिया

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा