अम्बेडकर जयंती पर निम्स हाॅस्पीटल ने किया मुफ्त भीम स्वास्थ्य कार्ड लाॅन्च | यहां जानिए डिटेल

चंदबाजी (जयपुर) 

डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवाड़े का शुभारंभ निम्स विश्वविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। इसमें वक्ताओं द्वारा डा. अम्बेडकर के त्याग और देश के लिए योगदान पर विचार व्यक्त किए गए। इस मौके पर डा. अम्बेडकर की समाजसेवा से प्रेरित होकर निम्स विश्वविद्यालय एवं मल्टी स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के निदेशक डा. पंकज सिंह ने गरीब, वंचित एवं जरूरतमंदों के निःशुल्क इलाज के लिए भीम स्वास्थ्य कार्ड की लाॅचिंग की। इनके जरिए कार्ड धारक उन स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ ले सकेंगे जो उन्हें भामाशाह एवं चिरंजीवी योजना में भी नहीं मिलता।

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

डा. पंकज सिंह ने निम्स हाॅस्पीटल में जन्म लेने वाली बेटियों को जन्म के समय 11000 रुपए भेंट स्वरूप देने और उन्हें निम्स इंटरनेशनल स्कूल में बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की।निम्स विश्वविद्यालय के चांसलर डा. बीएस तोमर ने कहा कि बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य के अभाव में कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसी सिद्धांत को क्रियानवयन करने के मकसद से इन योजनाओं की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 दिन तक जयुपर के विभिन्न गांवों में अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजित किए जाएंगे। गीत, संगीत, लघु नाटक आदि के जरिए डा. अम्बेडकर की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी।

भीम स्वास्थ्य कार्ड की लाॅचिंग करते हुए निम्स विश्वविद्यालय एवं मल्टी स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के निदेशक डा. पंकज सिंह, इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष (देहात) जीतेन्द्र शर्मा, भाजपा की जिला प्रमुख रामा चैपड़ा, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल, जम्मारामगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्रपाल मीणा आदि।

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रमुख रामा चैपड़ा ने डा. पंकज सिंह को डा. अम्बेडकर का सच्चा अनुयाई बताते हुए कहा कि वे बेटियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए सदैव ही कल्याणकारी कदम उठाते रहे हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष (देहात) जीतेन्द्र शर्मा ने कहा कि समाज और बेटियों के हित में तीन घोषणाएं करके डा. पंकज सिंह ने डा. अम्बेडकर को सच्ची श्रवंजलि अर्पित की है। कार्यक्रम में भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल, जम्मारामगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्रपाल मीणा, जिला कार्यालय मंत्री सुनीता मीणा, समाज सेविका प्रीती चैधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री बादामी देवी ने भी विचार व्यक्त किए।

यादें…

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने बाबा साहब डा. अम्बेडकर के चि़त्र पर माल्यापर्ण कर किया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का स्वागत शाफा पहना कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृतिचिनह भेंट किए गए। संचालन एडवोकेट विकास जांगल ने किया।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

यादें…

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल

राजस्थान में कर्मचारियों के DA वृद्धि के आदेश में संशोधन, अब इस डेट से मिलेगा नकद भुगतान

कुत्ते के काटने के ‘झूठे’ मामले से टूट गया जज बनने का सपना, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स