जयपुर
राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर एवं भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा रविवार को चैम्बर भवन परिसर में जयपुर ग्रामीण व दूदू के नवनियुक्त जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी का नागरिक अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन, चैम्बर कार्यकारिणी के सदस्यगण, भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दूलीचन्द कडेल तथा संघ के पदाधिकारी, Retd. डी.जी.पी. बी. एल. सोनी, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती शिल्पी पुरोहित सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. के. एल जैन ने जिला कलेक्टर सोनी का राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं साथ ही जयपुर शहर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए शहर के व्यापारियों एवं आमजन को होने वाली परेशानियों से अवगत करावाकर उनके शीघ्र समाधान निकाले जाने का जिला कलेक्टर से आग्रह किया। उन्होंने यातायात प्रदूषण, ट्रेफिक जाम एवं कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराते हुए व्यापारियों, होटल मालिकों को धमकियां मिलते रहने की बात बताई। भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दूलीचन्द कडेल ने भी नव नियुक्त कलक्टर का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने कहा कि वे जयपुर के विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं और राजस्थान चैम्बर द्वारा उनके समक्ष लाई गई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास करेंगे। अंत में राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मानद महासचिव बी. बी. शर्मा ने सभी अतिथियों के साथ ही समारोह में उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, 22 एसएचओ बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…
श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें