जयपुर
गहलोत सरकार ने प्रदेश के नवगठित पन्द्रह जिलों के प्रशासनिक ढांचे को खड़ा करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में सरकार ने देर रात इन पंद्रह जिलों में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों की नियुक्ति कर दी। इन सभी को इन जिलों में विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है। सरकार ने इनके अलावा पांच अन्य IPS के अफसरों के भी तबादले किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार हवा सिंह घुमरिया को ADG ट्रैफिक, IPS विजय कुमार सिंह को ADG साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा, IPS रुपिंदर सिंह को भरतपुर रेंज, IPS राहुल प्रकाश को अति. पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय और IPS रामेश्वर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।
इन्हें लगाया विशेषाधिकारी
IPS राजेंद्र कुमार को दूदू, राजकुमार गुप्ता को केकड़ी, अरशद अली को सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव को शाहपुरा, पूजा अवाना को अनूपगढ़, विनीत कुमार बंसल को फलौदी, सुरेंद्र सिंह को खैरथल, IPS नरेंद्र सिंह को ब्यावर, अनिल कुमार को नीमकाथाना, शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को सांचौर, सुशील कुमार को गंगापुर सिटी, बृजेश ज्योति उपाध्याय को डीग, रंजीता शर्मा को, कोटपूतली-बहरोड़, हरि शंकर को बालोतरा, प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारी डीडवाना-कुचामन लगाया गया है।
इन IPS के तबादला आदेश कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदर की ओर से जारी किए गए। आपको बात दें कि गहलोत सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के की जिलों का विभाजन कर दूदू, केकेड़ी, सलूम्बर, शाहपुरा, अनूपगढ़, फलोदी, खैरथल, ब्यावर, नीम का थाना, डीग, सांचौर, गंगापुरसिटी, कोटपूतली, बालोतरा और डीडवाना को नया जिला बनाया था। नीचे देखें IPS की लिस्ट:


नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
कर्मचारियों के लिए सौगातों की बौछार, मंत्रिमंडल की बैठक में लिए ये बड़े फैसले
NIRF रैंकिंग: रसातल में जाती राजस्थान की उच्च शिक्षा | जानिए दुर्दशा की वजह