ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट को लेकर किसान करेंगे आंदोलन, जयपुर की मीटिंग में होगा रणनीति का ऐलान

हलैना (भरतपुर)

ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को हलैना में पूर्व सांसद पंडित राम किशन के सानिध्य में कई जिलों के किसान नेताओं की बैठक हुई जिसमें जल्द आंदोलन शुरू करने का फैसला किया गया।

इस बैठक में किसान नेता इन्दल सिंह जाट, मोहन सिंह गुर्जर डीग, करौली से हुक्म सिंह कश्यप, उदय सिंह धाकड़ हिन्डौन, महावीर सिंह गुर्जर दौसा, अलवर से विरेन्द्र मौर, साहिल खान मेवाती, अनिरुद्ध सिंह विद्रोही मैनपुरी, सरदार अमरजीत सिंह मान रामगढ़, हेम सिंह गुर्जर दौसा, विकास पोसवाल सवाई माधोपुर ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।

बैठक में सभी किसान नेताओं ने कहा कि राजस्थान के 13 जिलों में पानी की भारी समस्या है और बगैर पानी के खेती बर्बाद हो चुकी है। नदियां सूखी पड़ी हैं। लोग पेयजल के लिये भी परेशान हैं। किसान नेताओं ने कहा कि किसान ट्यूबवैल खोदते – खोदते कर्जदार हो चुके हैं और बगैर सिंचाई पानी के खेती घाटे में जा चुकी है जिसकी वजह से गरीब परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार जान बूझकर ERCP ( पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ) को अटका रही है और भाजपा नेता जनता को भ्रमित कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा राज में यह योजना 50% जल निर्भरता पर ही बनाई गई थी जो तकनीकी और कानूनन सही थी लेकिन केन्द्र सरकार उसमें रोडा लगा रही है। सभी नेताओं ने एक मत से ERCP को शीघ्र राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बेवजह इसमें अवरोध पैदा कर रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और केन्द्र में भी भाजपा है। इसलिए प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करके इसका रास्ता निकालना चाहिये।

किसान नेताओं ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए सभी किसान संगठन मिलकर राजस्थान के 13 जिलों में  एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में जयपुर में किसानों की एक दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें प्रदेश के सभी किसान संगठनों और किसान नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इस मीटिंग में ही आंदोलन की अगली रणनीति की घोषणा की जाएगी। ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर किसान नेता राजस्थान के 13 जिलों में जाकर विभिन्न संगठनों और लोगों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

बैंकों के निजीकरण को लेकर फिर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में सरकार, जल्द होगा पैनल का गठन

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

गुजरात के जिन 40 जजों का प्रमोशन हुआ था रद्द; अब उन्होंने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा |  डिमोशन के खिलाफ बोले- ये तो बड़ी बेइज्जती वाली बात | राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को लेकर अब ये हुआ; जानिए पूरा मामला

राजस्थान के 225 ब्लॉक मुख्यालयों पर खुलेंगे होम्योपैथिक औषधालय, 450 नवीन पदों का सृजन

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई

इलेक्शन मोड़ पर गहलोत सरकार: ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल, 74 आईएएस के तबादले, कई जिलों के कलक्टर बदले,15 नए जिलों की भी सुध ली | यहां देखिए पूरी लिस्ट

सचिन की आरपार; गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान, पंद्रह दिन का अल्टीमेटम | बोले- ‘मैं किसी से डरने और दबने वाला नहीं’