पानी के लिए भरतपुर के नगर में किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

नगर (भरतपुर)

पानी के लिए एकत्रित हुए किसानों ने बुधवार को नगर कस्बे में अर्धनग्न प्रदर्शन किया और किसानों को ‘पानी दो पानी दो’, ‘रूपारेल को इआरसीपी में शामिल करो’ तथा ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाए। पानी को लेकर नगर के बुर्जा मन्दिर सुन्दरावली में किसानों का धरना भी चल रहा है।

CGST के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के कारोबारी से घूस में मांगे एक करोड़, CBI ने सात लाख लेते हुए किया गिरफ़्तार, 25 लाख पहले ले चुका था | चार इंस्पेक्टर भी दबोचे

इस मौके पर किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने रुपारेल नदी को इआरसीपी में जोड़ने तथा इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की। उन्होंने  कहा कि यहां रोजगार के लिये उद्योग धन्धे नहीं होने के कारण नौजवान पलायन कर रहे हैं और बगैर पानी के खेती बर्बाद हो रही है। किसान और नौजवान दोनों ही परेशान हैं।

किसान आन्दोलन के संयोजक और जिला पार्षद मोहना गुर्जर ने कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भी सरकारों को वोट का नुकसान उठाना पड़ सकता है। मोहना गुर्जर के कहा कि यह आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांग नहीं मान लेती।

किसानों के धरने की अध्यक्षता किशन सिंह सुन्दरा वली ने की। धरने में यादव समाज के अध्यक्ष मांगी लाल यादव, रामसनेही, बदले जेलदार,  स्वरूप सिंह गुर्जर, बलराम, हरी भगत, जगराम पटेल, बलवीर गुर्जर, अन्नू प्रजापत, रामवती प्रजापत, प्रेमवती, शीला, श्रीमती राजेश भगत, कमलेश, सुनीता, दुलारी, जगनी देवी,  किरन आदि अनेक महिलाओं ने कहा कि गांव  दुदावल में चम्बल पेयजल योजना के तहत पेयजल का वितरण सही नहीं है जबकि जाटव और प्रजापत मौहल्ले में तो लोग पीने के पानी के लिये भी तरस रहे हैं। धरने का संचालन अजय यादव आलमशाह ने किया।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

CGST के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के कारोबारी से घूस में मांगे एक करोड़, CBI ने सात लाख लेते हुए किया गिरफ़्तार, 25 लाख पहले ले चुका था | चार इंस्पेक्टर भी दबोचे

Advance Income Tax की कल ही अन्तिम तिथि

मुस्लिम लड़की से दोस्ती पर मनोहर को कुल्हाड़ी से काट डाला, आठ टुकड़े कर बोरे में डालकर नाले में फेंका

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह