Good News: अभी नहीं होगी बिजली की दरों में बढ़ोतरी, फिक्स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव भी खारिज

जयपुर 

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है अभी फिलहाल बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगीराज्य विद्युत विनियामक आयोग ने (Rajasthan Electricity Regulatory Commission) ने डिस्कॉम के विद्युत दरों (Electricity rates) में कोई बढ़ोतरी न करने का निर्णय सुनाया है। आयोग ने डिस्कॉम के फिक्स चार्ज (Fixed Charges) बढ़ाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है। आयोग ने बुधवार को टैरिफ ऑर्ड जारी कर दिया।

आयोग ने इसके पीछे कोविड का प्रभाव, फिक्स चार्ज से संभावित व्यवहारिक कठिनाई और राजस्व अंतराल का हवाला दिया गया है। राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग (Rajasthan Electricity Regulatory Commission) ने डिस्कॉम (Discom) की ओर से दायर याचिका पर विनियामक आयोग ने अपने आदेश में यह साफ कर दिया है कि सभी श्रेणियों जिनमें घरेलू,अघरेलू, सार्वजनिक स्ट्रीट लाइट, कृषि, लघु मध्यम और बड़े उद्योगों के साथ मिश्रित भार, ईवी चार्जिंग स्टेशन और ट्रेक्शन लोड के खुदरा उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं की गई है विभिन्न श्रेणियों के लिए मौजूदा छूट भी लागू रहेगी वहीं आयोग ने घाटे की पूर्ति के लिए डिस्कॉम की संपत्ति से कमाई का मॉडल भी सुझाया है

डिस्कॉम्स की अक्षमता मुख्य कारण
आयोग ने माना कि इसमें डिस्कॉम्स की अक्षमता मुख्य कारण रही। साथ ही राज्य उत्पादन निगम की रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) को राज्य सरकार ने नहीं माना। इस तरह से आयोग ने उलटे 750 करोड़ रुपए सरप्लस माना। इसमें जयपुर और अजमेर को सरप्लस और जोधपुर में कुछ घाटे का आकलन किया गया।

धर्मशाला में घरेलू विद्युत दरें और आस्था कार्ड धारकों को बीपीएल कैटेगरी का मिलेगा लाभ
विनियामक आयोग ने डिस्कॉम की ओर से लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए धर्मशाला पर कमर्शियल विद्युत दरों के बजाय घरेलू बिजली दर लगाए जाने का भी निर्णय दिया उन्हें अपने निर्णय में प्रदेश में आस्था कार्डधारकों को बीपीएल कैटेगरी श्रेणी में लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र माना और उन पर बीपीएल श्रेणी के टैरिफ लागू होने का भी निर्णय दिया

आयोग के इस निर्णय से प्रदेश में सिलिकोसिस पीड़ित रोगियों व उनके परिवार जिन्हें आस्था कार्ड का लाभ मिल रहा है उन्हें बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को दी जा रही बिजली की दरों के समान दरों पर बिजली मिल सकेगी

इंडस्ट्रीज के लिए उठाएं ये कदम
याचिका पर सुनवाई करते हुए यह भी निर्णय दिया गया कि बड़ी इंडस्ट्री यदि सुबह 6 से 10 तक संचालित होती है, तो उस दौरान 5 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा इसके पीछे मकसद यही है कि रात को अधिकतर इंडस्ट्री चले जिससे अतिरिक्त बिजली का उपयोग हो सकेआपको बता दें कि रात को डिस्कॉम के पास अतिरिक्त बिजली मुहैया रहती है ऐसे में यदि इंडस्ट्री रात को चले तो बिजली आसानी से उपलब्ध भी रहती है और जरूरत पड़ने पर डिस्कॉम को महंगी दरों से बिजली भी नहीं खरीदना पड़ेगी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?