बैंक में दिनदहाड़े डकैती, मैनेजर की हत्या कर लूट ले गए ढाई लाख

पुणे 

एक कॉपरेटिव बैंक में बुधवार को डकैती की बड़ी वारदात हुई जिसमें बदमाशों ने  बैंक के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और ढाई लाख रुपए लूट कर ले गए। बैंक को लुटने से बचाने के लिए  इस बैंक मैनेजर ने अंत तक संघर्ष किया।

बैंक में दिनदहाड़े डकैती की यह वारदात महाराष्ट्र में पुणे के ग्रामीण जुन्नर इलाके में हुई जहां में दो लुटेरे घुसे और पिस्तौल की नोक पर बैंक में रखे ढाई लाख रुपए लूट लिए। लूट का विरोध कर रहे बैंक के मैनेजर को एक लुटेरे ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लूट की वारदात बैंक के अंदर और बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।

जो वीडियो सामने आया है इसमें दो लुटेरे एक बाइक पर आते नजर आ रहे हैं। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ है। दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर बैंक के कान्फ्रेंस हॉल में घुसते हैं, वहां अनंत ग्रामीण बिगरशेती सहकारी संस्था बैंक के मैनेजर दशरथ भोर एक महिला कर्मचारी संग बातचीत कर रहे थे।

लुटेरों ने पहले उनसे पैसे देने को कहा और जब उन्होंने मना कर दिया, तो एक ने उनकी छाती में गोली मार दी। इससे वे मौके पर ही गिर पड़े। उनके गिरते ही महिला कर्मचारी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन लुटेरे ने उन्हें डराते हुए पिस्तौल दिखाई। इसके बाद पैसों से भरा बैग लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। लुटेरे कितने पैसे लेकर गए हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया।

जांच में सामने आया है कि आरोपी हाईवे से होकर भागे हैं, इसलिए पुलिस को उनकी गाड़ी का नंबर तो मिल गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि गाड़ी में लगा नंबर असली है या नकली। पुलिस बैंक के CCTV फुटेज और पिछले कुछ दिनों के दौरान यहां आने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह समझाया और घर भेजा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?