परिवहन विभाग के आदेश से भड़का गुर्जर समाज, सरकार ने अपर परिवहन आयुक्त विजिलेंस को किया निलंबित,जानिए क्या है मामला

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

परिवहन विभाग के एक आदेश से गुर्जर समाज भड़क गया। विभाग ने एक आदेश जारी किया था कि वाहनों की नंबर प्लेट पर अब प्रधान, सरपंच, गुर्जर आदि लिखा हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश में गुर्जर जाति को दर्शाए जाने पर समाज ने गहरी नाराजगी जताते हुए आज अपनी आपत्ति दर्ज कराई। बढ़ती नाराजगी को देख सरकार ने आदेश जारी करने वाले अपर परिवहन आयुक्त विजिलेंस आकाश तोमर को निलंबित कर दिया।

राजस्थान परिवहन विभाग (Rajasthan Transport Department) के अपर परिवहन आयुक्त विजिलेंस आकाश तोमर ने एक आदेश गाड़ियों की नंबर प्लेट पर जाति सूचक शब्दों के लिखने पर कार्रवाई करने को लेकर जारी किया था। आदेश तो ठीक था लेकिन उन्होंने इसमें एक जाति  विशेष को इंगित करते हुए गुर्जर भी लिख दिया था। बस इसके बाद बवाल खड़ा हो गया। यह विवादित आदेश सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि गुर्जर समाज में गुस्सा फूट  पड़ा।

आदेश पत्र में गुर्जर समाज का नाम दिए जाने पर समाज के लोगों ने नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज कराया। समाज में बढ़ते गुस्से को देखते हुए सरकार ने तत्काल यह आदेश जारी करने वाले अपर परिवहन आयुक्त विजिलेंस आकाश तोमर को निलंबित कर दिया और तुरंत ही संशोधित आदेश जारी करने पड़ गए। परिवहन विभाग के ये दोनों ही आदेश आज दिनभर ही चर्चा का विषय बना रहा।

परिवहन विभाग का संशोधित आदेश

गुर्जर नेता विजय बैंसला ने ट्वीट कर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी की किसी जाति पर इस तरह की टिप्पणी अशोभनीय है। भारत का गुर्जर समाज इसका विरोध करता है। गहलोत सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध ने भी इसको लेकर ट्वीट किया और कहा कि सरकार सिर्फ गुर्जर जाति को ही क्यों टारगेट करती है

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

हरियाणा : कर्मचारियों पर हमला कर दिनदहाड़े 20 लाख ले उड़े बदमाश

भरतपुर में बड़ी वारदात: पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाश हथियार दिखाकर दिनदहाड़े लूट ले गए दो लाख

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

जिंदगी की सच्चाई

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा