भरतपुर
अधिवक्ता परिषद (Adhivakta Parishad) राजस्थान प्रांत जयपुर जिला इकाई भरतपुर (Bharatpur) द्वारा बार सभागार में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता घनश्याम शर्मा एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन भरतपुर के अध्यक्ष अरविंद सोलंकी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष चंद्र किशोर भारद्वाज ने की। इस अवसर पर भारद्वाज ने लोकहित के विषय पर प्रकाश डालते हुए संवैधानिक अधिकार के हनन के बारे में जानकारी दी एवं समाज में सामाजिक महत्व के विषयों पर संविधान की धारणा के विपरीत होने की स्थिति में आमजन को संवैधानिक उपचार दिलाए जाने हेतु अधिवक्ताओं से सजग रहकर कार्य करने एवं अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता घनश्याम ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्य एवं परिषद की सामाजिक उपयोग में चल रही भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता नरेश सिंघल ने भारतीय संविधान के विषय में प्रकाश डाला एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सोलंकी ने अधिवकताओं से संविधान हित में सजग रहकर आमजन को अधिकार दिलाने की अपील की।
इस अवसर पर राधेश्याम जादौन, संतोषी लाल गर्ग, राघवेंद्र सिंह, सत्येंद्र शर्मा, उत्तम शर्मा, दौलत सिंह, उदयभान दीक्षित, गिरीश शर्मा, भूपेश कुशवाहा, लेखराज भारद्वाज, पवन खंडेलवाल, भूपेश, पवन तंवर आदि एडवोकेट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री ऋषिपाल तिवारी एडवोकेट ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
