तुर्की से सीधा व्यापार संवाद | जयपुर में राजस्थान चैम्बर का बी2बी फूड इंटरैक्शन, निर्यात के नए रास्ते खुले

जयपुर में राजस्थान चैम्बर के तत्वावधान में तुर्की प्रतिनिधिमंडल के साथ बी2बी फूड ट्रेड मीट हुई। निर्यात, निवेश और भारत–तुर्की व्यापार सहयोग पर विस्तृत चर्चा।

जयपुर 

राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry) के तत्वावधान में तुर्की से आए खाद्य क्षेत्र के खरीदारों और आयातकों के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चैम्बर भवन परिसर में एक विशेष मीट एंड ग्रीट एवं बी2बी इंटरैक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय संवाद का मकसद भारत और तुर्की के बीच खाद्य व्यापार को मजबूती देना, निर्यात–आयात सहयोग बढ़ाना, निवेश की संभावनाओं को तलाशना और दीर्घकालिक व्यावसायिक साझेदारी की नींव रखना रहा।

तुर्की प्रतिनिधिमंडल में खाद्य एवं कृषि-आधारित उद्योगों से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे, जो मसाले, दालें, अनाज, तिलहन, प्रोसेस्ड व पैकेज्ड फूड, ड्राय फ्रूट्स, कन्फेक्शनरी और वैल्यू-एडेड फूड प्रोडक्ट्स के आयात–निर्यात से जुड़े हैं। कार्यक्रम के दौरान दोनों देशों के उद्यमियों के बीच सीधा संवाद देखने को मिला, जिसमें बाजार की जरूरतों और संभावनाओं पर खुलकर चर्चा हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान के सेक्टर-वाइज निर्यात परिदृश्य को सामने रखा। उन्होंने कहा कि राज्य का निर्यात आधार न केवल विविध है, बल्कि बेहद सशक्त भी है। खाद्य एवं एग्री-आधारित उत्पाद राजस्थान के कुल निर्यात में अहम योगदान देते हैं, जिनमें विशेष रूप से जीरा, धनिया, सौंफ जैसे मसाले, दालें, अनाज, तिलहन, ग्वार गम, इसबगोल और वैल्यू-एडेड एवं प्रोसेस्ड फूड उत्पाद शामिल हैं। इसके साथ ही मार्बल, ग्रेनाइट और प्राकृतिक पत्थर जैसे खनिज आधारित उत्पाद निर्यात की मजबूत रीढ़ हैं, जबकि हस्तशिल्प, जेम्स एंड ज्वेलरी और आर्ट मेटलवेयर जैसे पारंपरिक क्षेत्र राज्य की वैश्विक पहचान को लगातार मजबूत कर रहे हैं।

डॉ. जैन ने ऑर्गेनिक फूड, हर्बल उत्पाद, एग्री-वैल्यू एडिशन और फूड प्रोसेसिंग को राजस्थान के उभरते हुए सेक्टर बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यही क्षेत्र राज्य के निर्यात को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में मेगा फूड पार्क, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर, कोल्ड-चेन इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं और ईज-ऑफ-डूइंग-बिजनेस सुधारों ने विदेशी निवेशकों के लिए राजस्थान को एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है।

भारत–तुर्की व्यापार संबंधों पर बात करते हुए डॉ. जैन ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और खाद्य एवं कृषि उत्पाद सहयोग का एक मजबूत क्षेत्र बनकर उभर रहे हैं। तुर्की यूरोप और मध्य-पूर्व के बाजारों का प्रवेश द्वार है, जबकि भारत—विशेषकर राजस्थान—उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

बी2बी संवाद के दौरान चैम्बर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तुर्की प्रतिनिधिमंडल के साथ निर्यात अवसरों, गुणवत्ता एवं फूड सेफ्टी मानकों, पैकेजिंग, सर्टिफिकेशन, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई-चेन मैनेजमेंट और लॉन्ग-टर्म बायर्स–सेलर्स रिलेशनशिप जैसे विषयों पर गहन चर्चा की। दोनों पक्षों ने भविष्य में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के आदान–प्रदान, नियमित बी2बी बैठकों और संयुक्त पहलों पर सहमति जताई।

तुर्की प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे तेवफिक डोनमेज ने अपने संबोधन में तुर्की की आर्थिक स्थिति, व्यापारिक वातावरण और खाद्य क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी साझा की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का परिचय कराया और राजस्थान चैम्बर को तुर्की आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। इस अवसर पर उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार सहयोग, निर्यात–आयात संभावनाओं और तुर्की के औद्योगिक परिदृश्य से संबंधित एक विस्तृत ब्रोशर भी चैम्बर अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन को भेंट किया।

कार्यक्रम में चैम्बर के वरिष्ठ पदाधिकारी, खाद्य एवं एग्रो-प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़े उद्यमी, निर्यातक और बड़ी संख्या में एमएसएमई प्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. एस. भंडारी ने आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि यह अंतरराष्ट्रीय संवाद राजस्थान के खाद्य उद्योग को वैश्विक बाजारों से जोड़ने, निर्यात को बढ़ावा देने और भारत–तुर्की के बीच आर्थिक व औद्योगिक सहयोग को नई गति देने में अहम भूमिका निभाएगा।

नई हवा खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

2026 नौकरियों का महावर्ष | भजनलाल सरकार का भर्ती कैलेंडर जारी, एक लाख+ पदों पर परीक्षा तय

ठंड…

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना: मां ही बनी कातिल | दो मासूमों की निर्मम हत्या कर खुद ने भी जहर खाया

जनवरी की सैलरी में बड़ा ट्विस्ट! DA में 5% उछाल की आहट, 8वें वेतन आयोग की चाल से बढ़ेगा कर्मचारियों का ग्राफ

रेलवे बोर्ड का नया आदेश, परिवार की परिभाषा बदली; माता-पिता के बाद भी बेटियों के नाम जारी रहेंगे ये ख़ास लाभ

दुनिया के पानी में खामोश कातिल | ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ अब सिर्फ डरावनी कहानी नहीं, उभरता वैश्विक खतरा

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।