भरतपुर में ACB की कार्रवाई: वनपाल और वृक्ष पालक 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हलैना (भरतपुर)

एसीबी धौलपुर टीम ने भरतपुर जिले के कस्बा हलैना स्थित वन रेन्ज कार्यालय पर कार्यावाही करते हुए वनपाल और वृक्ष पालक को ग्यारह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह  घूस हरे एवं सूखे पेड़ कटवाने की एवज में मांगी थी।

गिरफ्तार घूसखोरों के नाम वनपाल अजयसिंह  पुत्र भरतसिंह जाट निवासी सेढ़ का मढ़ गोपालगढ़  भरतपुर एवं वृक्ष पालक महेन्द्रसिंह पुत्र किशनसिंह जाट निवासी हलैना थाना के गांव नसवारा हैं। एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि हलैना थाना के गांव  जहानपुर  निवासी गिरधरसिंह जाट ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि  हलैना स्थित वन रेन्जर कार्यालय एवं वन पौधशाला पर कार्यरत वनपाल एवं वृक्ष पालक हरे एवं सूखे पेड़ कटवाने की एवज में 15 हजार  रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

सत्यापन में यह शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसीबी धौलपुर के पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित  टीम ने बुधवार को वनपाल अजयसिंह एवं वृक्ष पालक महेन्द्रसिंह को परिवादी गिरधरसिंह से हलैना बस स्टेण्ड पर 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इनमें से  वनपाल अजयसिंह ने उक्त राशि में से 4 हजार वृक्ष पालक महेन्द्रसिंह को दे दिए थे। 

वृक्ष पालक महेन्द्रसिंह की सेवानिवृत्ति साल 2023 में होनी थी। जबकि वनपाल अजयसिंह पिता स्व.भरतसिंह के स्थान पर लगा था। इसके पिता भरतसिंह वन विभाग में रेन्जर थे। अनुकम्पा पर नौकरी मिली।

सीनियर एडवोकेट डेसिग्नेशन प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी नई व्यवस्था, जानिए अब कैसे मिलेंगे अंक

RBI ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट बढ़ा, अब आपके लोन की भी बढ़ जाएगी EMI

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला, करोड़ों को मिलेगा लाभ

ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, जानिए फिर क्या हुआ, देखिए इस वीडियो में

रंग लाई सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील, पहली बार UP में नहीं हुई सड़कों पर ईद की नमाज

नेपाल के मशहूर पब में राहुल गांधी, यहां देखिए इसका वीडियो

वाह! राजस्थान की पुलिस, वाह !! हत्या के मामले में कोर्ट ने मांगे सबूत तो बोली; बंदर ले गए!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

ये थे टीम में शामिल
एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी तथा अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एम ने बताया कि कार्यवाही करने वाली टीम में धौलपुर एसीबी पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल भोजरामसिंह, ब्रहमदेव, महिपाल, कनिष्ठ सहायक राजकुमार आदि शामिल रहे।