बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी सरकारी बंगले पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी खंगाले | जानिए क्या है माजरा

जयपुर 

गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी बंगले पर गुरूवार को अचानक जोधपुर पुलिस के पहुंचने से हड़कंप मच गया पुलिस ने बंगले पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। आपको बता दें कि लाल डायरी और महिला सुरक्षा को लेकर मचे बवाल के बीच राजेंद्र गुढ़ा को गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। आज जब पुलिस गुढ़ा के एक मामले में जांच करने पहुंची तो हड़कंप मच गया।

ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज | अदालत बोली- सर्वे जारी रखिए; लेकिन…

दरअसल जोधपुर पुलिस पॉक्सो एक्ट के एक मामले की जांच के लिए इस मामले ने आरोपी युवक को लेकर राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर पहुंची थी जोधपुर जिले के पीपाड़ थाने में  2 जुलाई को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें इस युवक को गिरफ्तार किया गया थालड़की का आरोप है कि युवक ने उसे राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम में रखा। बताया जा रहा है कि इसी की जांच के सिलसिले में पुलिस जोधपुर से जयपुर स्थित गुढ़ा के सरकारी आवास पर आई और यहां उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की।

इस जांच के लिए तीन पुलिसकर्मी सादा वर्दी में आए थी और अपनी पड़ताल करके लौट भी गए  हालांकि मामल सीधे तौर पर राजेंद्र गुढ़ा से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन उनके बंगले पर इस तरह पुलिस का अचानक पहुंचने से सियासी हड़कंप मच गया है जब पुलिस पहुंची तब राजेंद्र गुढ़ा अपने सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे बताया जा रहा है कि वे अभी उदयपुरवाटी में हैं। कल ही गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पेज सार्वजानिक करके इस डायरी के रहस्य को उजागर किया था  जिसमें सीएम के पीएस और आरसीए चुनावों में लेनदेन का जिक्र किया था। गुढ़ा ने कल ही कहा था कि सरकार उनके खिलाफ रोज मुकदमे कर रही है और उन्हें जेल भेजना चाहती है।

मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने इस जांच के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और सिर्फ यही कहा कि पाक्सो एक्ट का एक पुराना मामला है जिसकीजांच के लिए बंगले पर आए हैं। जोधपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने अब तक की जांच में पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा की भूमिका से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि 2 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। जांच के लिए उन आरोपियों के साथ ही पुलिस टीम जयपुर आई है। वारदात का एक घटनास्थल जयपुर में है। और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया था, जिसे घटनास्थल बताया गया है। यह शुरुआती जानकारी है। जिसकी पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सच सामने आएगा।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज | अदालत बोली- सर्वे जारी रखिए; लेकिन…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

सामने आया ‘लाल डायरी’ का रहस्य, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खोले पन्ने | सीएम के बेटे और RCA के चुनाव में लेनदेन का जिक्र

RAS के 905 पदों के लिए आए बम्पर आवेदन, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इतनों ने किया अप्लाई

कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर रोक, इस डेट के बाद नहीं होंगे तबादले

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति