सामने आया ‘लाल डायरी’ का रहस्य, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खोले पन्ने | सीएम के बेटे और RCA के चुनाव में लेनदेन का जिक्र

जयपुर 

गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी का रहस्य अब सामने आ गया है। खुद  गुढ़ा ने इस लाल डायरी के तीन पन्ने सार्वजानिक किए। गुढ़ा ने दावा किया है कि इन पन्नों में लिखावट सीएम के करीबी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की है। डायरी के इन पन्नों में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और RCA के चुनावों में लेनदेन का जिक्र है। वैभव गहलोत ही अभी आरसीए के अध्यक्ष हैं। डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के सचिव भवानी सामोता (पूर्व आरएएस) सहित अन्य लोगों से लेन-देन का जिक्र भी किया गया है।

आपको बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले महीने विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि ये स्वीकार करना चाहिए, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं, मणिपुर की चिंता करने की बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए इसी बयान के बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था

झुंझुनू में एक जनसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए सनसनीखेज दावा करते हुए कहा था, ‘धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा था मैंने सीएम गहलोत के आदेश पर जहां रेड चल रही थी, वहां से लाल डायरी निकाल ली थी अगर मैं लाल डायरी नहीं निकालता तो सीएम गहलोत जेल में होते इस लाल डायरी में पूरा हिसाब है कि विधायकों को अपने पाले में रखने के लिए क्या-क्या दिया गया

ये लिखा है डायरी में…
इसके बाद गुढ़ा ने अब इस लाल डायरी के तीन पन्ने सार्वजानिक किए और उनको पढ़कर सुनाया। 27 जुलाई को सीकर में हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस डायरी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ये लाल डायरी चुनावों में कांग्रेस का डिब्बा गोल कर देगी। डायरी के जो पन्ने बाहर आए हैं उनमें यह लिखा है…

वैभव जी और मेरी दोनों की RCA चुनाव खर्चे को लेकर चर्चा हुई कि किस तरह भवानी सामोता किस तरह तय करके भी लोगों के पैसे नहीं दे रहा है….घर पर राजीव खन्ना और भवानी सामोता आए, आरसीए चुनाव का हिसाब किया…भवानी सामोता ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया है वो पूरा नहीं किया है…मैंने कहा यह ठीक नहीं है… आप इसे पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं…फिर आपको 31 जनवरी तक बताता हूं…

गुढ़ा ने कहा है कि सरकार उन्हें जेल में डालने की कोशिश कर रही है; लेकिन वह  इस इन पन्नों को सार्वजनिक करता रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं सरकार को नहीं बल्कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है और रंधावा ने मुझ पर माफी मांगने के लिए दबाव भी बनाया था। पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं इस डायरी को विधानसभा में टेबल करना चाह रहा था, जिससे सारे तथ्य आधिकारिक रूप से सामने आ जाएं।

24 जुलाई को विधानसभा में लहराई थी लाल डायरी
कैबिनेट में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद 24 जुलाई को कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सदन में पहुंचकर स्पीकर के सामने लाल डायरी लहराई थी इससे स्पीकर सीपी जोशी नाराज हो गए थे और उन्होंने मार्शलों के जरिए गुढ़ा को सदन से बाहर करवा दिया था

इसके बाद गुढ़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था- मैं उस डायरी के माध्यम से बताना चाह रहा हूं कि किस तरीके से कांग्रेस के नेताओं के ऊपर फिल्में बन रही हैं मेरे पास वो डायरी थी, वो डायरी मेरे से छीन ली गई मुझ पर 25-50 लोगों ने एक साथ हमला कियामुझे मार्शलों ने नहीं बल्कि कांग्रेस के मंत्रियों ने घसीटकर बाहर निकाला

मैं इतना ही कहना चाह रहा था कि हमने अशोक गहलोत जी का चेहरा देखकर इनको समर्थन देने का फैसला किया उन्होंने आगे कहा था- गहलोत साहब आपने गुंडागर्दी करके वो डायरी का आधा पार्ट मेरे से छीन लिया और आधा पार्ट मेरे पास अभी और है इस पार्ट के अंदर आपके सारे काले कारनामे हैं जो आपने विधायकों को क्या दिया, राज्यसभा चुनाव में आपने उन विधायकों को क्या दिया, किस-किस को प्रलोभन दिया, क्रिकेट के चुनाव में आपने किस-किसको पैसे दिए, उसका खुलासा मैं आगे भी करूंगा.था हमने इनकी रिक्वेस्ट पर इन्हें समर्थन दिया था

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

RAS के 905 पदों के लिए आए बम्पर आवेदन, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इतनों ने किया अप्लाई

कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर रोक, इस डेट के बाद नहीं होंगे तबादले

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति