जामिया का प्रोफेसर खालिद मोईन एक लाख की घूस लेते हुए अरेस्ट, 30 लाख कैश और 1.19 करोड़ के बैंक दस्तावेज बरामद

नई दिल्ली 

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia University) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर खालिद मोईन (Pr. Khalid Moin) को दिल्ली स्थित व्योम आर्किटेक्ट के दो कर्मचारियों  के साथ एक लाख रुपए  की घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

ये कार्रवाई रिश्वत लेकर बन रही इमारत के ढांचे को फर्जी प्रमाण पत्र देने के मामले में हुई है। मोईन ने गुरुग्राम में चिन्टेल्स पैराडाइसो अपार्टमेंट को कथित तौर पर संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाण पत्र दिया था। इस इमारत का एक हिस्सा हाल में गिर गया था जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई थी, हालांकि प्रोफेसर की गिरफ्तारी इस घटना से संबंधित नहीं है। सीबीआई  अब इसकी छानबीन कर रही है कि इन लोगों ने अब तक ऐसी कितनी इमारतों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई ने  छापेमारी की। सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सिविल इंजीनियरिंग विभाग में तैनात प्रोफेसर खालिद मोइन व्योम के साथ आर्किटेक्ट के प्रखर पवार और इसी कंपनी के कर्मचारी आबिद खान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी में सीबीआइ ने 30 लाख रुपए नकद और 1.19 करोड़ रुपए  के बैंक खाते के विवरण बरामद किए हैं।

यह कंपनी दिल्ली के ओखला फेस 3 में बताई गई है आरोप है कि यह प्रोफेसर विभिन्न प्राइवेट बिल्डरों, आर्किटेक्ट, मध्यस्थों आदि के माध्यम से इमारतों के लिए ढांचा स्थिर प्रमाण पत्र जारी करता था यह भी आरोप है कि प्रमाण पत्र जारी करने के बदले प्रोफेसर अपना सुविधा शुल्क वसूलता था आरोप के मुताबिक प्रमाण पत्र मिलने के बाद बिल्डर द्वारा जो इमारत खड़ी की जाती थी उस पर ढांचे को लेकर सरकारी एजेंसियां सवाल खड़े नहीं कर सकती थी

सीबीआई के मुताबिक, सूचना के आधार पर इस मामले की आरंभिक जांच की गई और इस जांच के दौरान महत्वपूर्ण तथ्य मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई इसके बाद जाल बिछाकर सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत ले रहे प्रोफ़ेसर और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया

सूत्रों का कहना है कि गुड़गांव के सेक्टर 109 में जो इमारत का 1 फ्लोर पिछले दिनों गिरा था उस इमारत के लिए भी प्रमाण पत्र इसी प्रोफेसर द्वारा जारी किया गया था सीबीआई इस बाबत भी जांच कर रही है

बैंक में क्लर्क ने ही डाली थी डकैती, खेत में गड्ढा खोदकर छुपा दिया था तीन किलो सोना और चार करोड़ कैश, कहानी जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

PNB ब्रांच मैनेजर सहित सात को कारावास, 1.34 करोड़ का किया था गबन

PNB में 2,060 करोड़ रुपए का एक और फ्रॉड सामने आया, उठाया ये कदम

गौरी खेले होली

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास