बैंक में क्लर्क ने ही डाली थी डकैती, खेत में गड्ढा खोदकर छुपा दिया था तीन किलो सोना और चार करोड़ कैश, कहानी जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

बेलागावी

कर्नाटक के बेलागावी में  डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट कोऑपरेटिव (DCC) बैंक में फिल्मी स्लाइल में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने है। बैंक में डकैती के बाद चार करोड़ रुपए कैश और तीन किलो सोना खेत में गड्ढा खोद कर छुपा दिया गया था। पुलिस ने जब तहकीकात की तो इसमें बैंक का एक क्लर्क ही मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। लूट की यह वारदात 6 मार्च की है।

पुलिस ने बताया कि तीस साल का मास्टर माइंड बैंक क्लर्क बसवराज सहित उसके गिरोह के  साथी  31 वर्षीय संतोष कलप्पा कंबरा और 26 वर्षीय गिरीश को गिरफ्तार किया। वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं। मास्टर माइंड बसवराज ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने हॉलिवुड क्राइम फिक्शन से सीखकर वारदात को अंजाम दिया। उसने पूछताछ के दौरान डकैती की प्रक्रिया सीखने, डकैती करने के बाद कैश और सोना छिपाने की पूरी घटना बताई। उसने वारदात से पहले सभी लॉकरों की डुप्लीकेट चाबियां बनवाईं। चोरी के सीसीटीवी फुटेज डिलीट किए और गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर 4 करोड़ रुपए  कैश और 3 किलो सोना छिपा दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बसवराज क्राइम फिक्शन पढ़ने और देखने का शौक है। उसने मुरुगोड में बैंक को लूटते हुए हॉलिवुड फिल्म की स्टाइल अपनाई। डकैती के अगले दिन, बसवराज किसी भी दिन की तरह काम पर आ गया।

साधु के लॉकर को नहीं लगाया हाथ
चौंकाने वाली बात थी कि लुटेरों ने बैंक के उस लॉकर को नहीं लूटा, जिसमें एक साधु के पैसे रखे थे। पुलिस ने बैंक में हुई इस डकैती की जांच की तो पाया कि गिरोह  ने एक लॉकर में रखे 6 लाख रुपए और कुछ सोना हाथ नहीं लगाया। इस बारे में पूछे जाने पर  आरोपी क्लर्क  बसवराज सिदलिंगप्पा हुनाशिकट्टी ने कहा कि वह मुरुगोड के द्रष्टा जो एक साधु व्यक्ति हैं, उनके पैसे नहीं लेना चाहते था इसलिए उसने उस लॉकर को नहीं छुआ।

मार्च का महीना चुना क्योंकि...
गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी के मार्गदर्शन में चार टीमों का गठन किया था। मास्टर माइंड बसवराज ने अगस्त 2021 के आसपास डकैती की योजना बनाना शुरू किया, लेकिन उसने जल्दबाजी में काम नहीं किया। डकैती के लिए मार्च तक इंतजार किया क्योंकि मास्टर माइंड बसवराज को पता था कि बैंक मार्च में कर्ज की वसूली करेगा और इस महीने नकदी की मात्रा बढ़ जाएगी। इसके अलावा, गिरोह को इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और सोना ले जाने की व्यवस्था भी करनी थी।

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

PNB ब्रांच मैनेजर सहित सात को कारावास, 1.34 करोड़ का किया था गबन

PNB में 2,060 करोड़ रुपए का एक और फ्रॉड सामने आया, उठाया ये कदम

गौरी खेले होली

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

Good News: प्रयोगशाला सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जारी