भोपाल
मध्यप्रदेश (MP) में रविवार देर रात प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल किया गया। प्रदेश में 15 IASअफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी तबादला आदेशों के अनुसार कई विभागों के सचिव, उपसचिव और आयुक्त बदले गए हैं, कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
जारी आदेशों के अनुसार के सी गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पहली बार किसी अपर मुख्य सचिव स्तर के किसी अधिकारी को राजभवन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव पद के जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को अब राजभवन से हटाकर मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है।
इसी तरह अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। अभी तक परमार के पास अपर आयुक्त रीवा संभाग की जिम्मेदारी थी। वहीं जगदीश कुमार गोमे को संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के उप सचिव पद पर नियुक्त किया गया है जबकि जमुना भिड़े को जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह आशीष तिवारी को मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, आशीष तिवारी पहले उप सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर थे।
इन अफसरों को नई जिम्मेदारी
जारी आदेशों के अनुसार सुनील दुबे को जिला पंचायत भिंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं, अपर संचालक के पद पर मनोज कुमार सरियाम को नियुक्त किया गया है। मयंक अग्रवाल को प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर नियुक्त किया गया है। अपर आयुक्त राजस्व रीवा संभाग के पद पर नीतू माथुर को नियुक्त किया गया है। तबादला सूची के अनुसार तन्वी हुड्डा को अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर के पद पर और दिनेश कुमार मौर्य, उपसचिव, मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग को वि.क.अ-सह-नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि रजनी सिंह को वि.अ.क-सह-श्रम, एमपी इंदौर और प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के पद पर और अमित तोमर, अपर सचिव ‘कार्मिक’, सामान्य प्रशासन विभाग को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक, भोपाल पद पर नियुक्त किया गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS
बैंक मैनेजर और कस्टमर में गुत्थमगुत्था, जानें पूरा मामला | देखें ये Video
7th Pay Commission: DA Hike को लेकर कर्मचारियों को होना पड़ सकता है इस बार मायूस, जानिए वजह
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें