नई दिल्ली
DA Hike: अब जब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी होगी तो उससे कर्मचारियों मायूस होना पड़ सकता है। आंकड़ों से ये संकेत मिल रहे हैं। इन संकेतों के अनुसार महंगाई भत्ते में कोई बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने वाली। जनवरी 2025 में उन्हें जोरदार झटका लग सकता है।
सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कर्मचारियों के जनवरी 2025 में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike January 2025) में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। यदि ऐसा हुआ तो महंगाई भत्ते में पिछले तीन साल की तुलना में यह सबसे कम बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का फैसला AICPI इंडेक्स के आधार पर करती है।
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का DA 54.49% पहुंच चुका है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कर्मचारियों के जनवरी 2025 में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike January 2025) में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2024 तक AICPI इंडेक्स 143.3 अंक पर है। इसके हिसाब से सितंबर तक का महंगाई भत्ता 54.49% हो चुका है। अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना अभी बाकी हैं। इसके आंकड़े आने में अभी देरी है। मौजूदा ट्रेंड की मानें तो उस हिसाब से जनवरी 2025 में DA में सिर्फ 3% तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
ये हो सकता है महंगाई भत्ते का नया आंकड़ा
- जुलाई 2024 तक DA: 53%
- जनवरी 2025 में संभावित DA: 56%
अक्टूबर में इंडेक्स का नंबर 143.6 पहुंचने का अनुमान है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) का महंगाई भत्ते का काउंट 54.96% पहुंचेगा। वहीं, नवंबर में इसी ट्रेंड के हिसाब से इंडेक्स 144 अंक को छू सकता है। इससे महंगाई भत्ता 55.41% हो सकता है। दिसंबर 2024 तक इंडेक्स में 144.6 अंक का ट्रेंड दिख रहा है। ऐसे में महंगाई भत्ता 55.91% होने का अनुमान है। यानी इस ट्रेंड के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को 3% से ही संतोष करना पड़ेगा।
महंगाई भत्ता 56% हुआ तो ये होगा असर
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक पे ₹18,000 है और महंगाई भत्ता 56% होता है, तो कैलकुलेशन ऐसे होगी:
जनवरी 2025 तक DA: ₹18,000 x 56% = ₹10,080/महीना
जुलाई 2024 तक DA: ₹18,000 x 53% = ₹9,540/महीना
3 फीसदी बढ़ने पर अंतर: ₹540 प्रति महीना
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिश्वत मामले में डिस्कॉम के A.En और ड्राइवर को पांच साल का कारावास और एक-एक लाख रुपए का जुर्माना
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें