MP: उधमपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, चार बोगियां धूं-धूं कर जलीं

मुरैना 

मध्य प्रदेश में मुरैना के नजदीक हेतमपुर स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 20848 दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चार बोगियों में शुक्रवार को आग लग गई। ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी। खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन, रेलवे सहित दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर पहुंच गई हैं जिन्होंने आग पर काबू करना शुरू कर दिया है। अभी तक इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

देखते ही देखते 4 बोगियां धुएं से घिर गईं। सभी यात्री समय रहते ट्रेन से बाहर निकल गए। इसलिए अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।

अफरा-तफरी मची
बर्निंग ट्रेन के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने पर ट्रेन में अफरा-तफरा मच गई। ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। इस दौरान वहां मौजूद लोग जलती हुई ट्रेन का वीडियो बनाने लगे। वहीं ट्रेन से यात्रा कर रहे रहे यात्री खुद को सुरक्षित देख राहत की सांस ले रहे थे।

नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि हेतमपुर स्टेशन से निकलते ही ट्रेन के A1 और A2 में आग लग गई। यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके बाद ट्रेन के आगे के हिस्से को अलग कर दिया गया। बाकी ट्रेनें अपने समय से निकल रही हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?