भरतपुर के व्यापारी को गोली मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया, सेवर जेल के अंदर से मांगी थी रंगदारी

भरतपुर 

भरतपुर के एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की धमकी देने वाला पकड़ लिया गया है। व्यापारी को यह धमकी किसी और नहीं बल्कि सेवर जेल में बंद एक बंदी ने मोबाइल पर दी थी और व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी।

पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने की यह धमकी शहर के ह्रदय स्थल लक्ष्मण मंदिर पर श्रीजी ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान चलाने वाले  हरि शंकर गोयल के पुत्र शैलेंद्र गोयल को मिली थी। अब इस बात की जांच की जा रही है कि इस बंदी के पास जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा।

पुलिस ने इस बंदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम लव कुश है, जो मथुरा जिले के मगोर्रा थाना इलाके का रहने वाला है। आरोपी के पास से कोई मोबाइल जब्त नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मोबाइल के बारे में पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि 14 नवंबर को सेवर जेल में बंद एक कैदी ने जेल के अंदर से एक सर्राफा व्यापारी को फोन कर 5 लाख रुपए की रंगदारी  मांगी थी। पैसे नहीं देने पर कैदी ने व्यापारी को गोली मारने की धमकी दी थी। फोन पर धमकी देते समय कैदी ने व्यापारी को बताया था कि  वह सेवर जेल से बोल रहा है। व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?