जयपुर
राजस्थान से अब मानसून जल्दी विदा होने वाला है। लेकिन उससे पहले प्रदेश के दो संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के दो संभागों से मानसून की विदाई शुरू हो गई है, लेकिन उससे पहले दो अन्य संभागों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून जल्दी विदा हो रहा है। पिछली बार इसकी विदाई अक्टूबर में हुई थी। हालांकि पिछली बार विदाई के बाद भी कुछ इलाकों में बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा के तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 48 घंटों में उड़ीसा व उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि 22 व 23 सितंबर को भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। गंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानेर, नागौर व चूरू जिलों में भी 22 से 24 सितंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून ने मंगलवार को जोधपुर और बीकानेर से कुछ हिस्से से विदाई ले ली है, जबकि कुछ हिस्सों में अभी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
नाहक डर – डर कर यूं क्यूं जीना…
21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?
सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां
केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त
Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश
7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां
मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल
