PNB का कैशियर करोड़ों रुपए लेकर फरार, ग्रामीण बैंक में ताला डाल कर धरने पर बैठे | जमा की रसीद दी नहीं और खातों से करता रहा निकासी

सार: PNB का एक कैशियर खातों में जमा ग्रामीणों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। यह बैंक कैशियर ग्रामीणों के खातों से गुपचुप  निकासी करता रहा। जब उसकी पोल खुली तो सोमवार को अचानक वह फरार हो गया।  ग्रामीणों को जब इसका पता लगा तो वे बड़ी संख्या में बैंक पहुंचे और उसमें ताला  डाल कर धरने पर बैठ गए। गांव नौच में स्थित PNB  की इस ब्रांच में आसपास के गांव के लोगों के 16 हजार अकाउंट हैं। सभी खातों में हेराफेरी की आशंका है। बैंक के ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना हरियाणा के कैथल के गांव नौच स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की है जहां कैशियर ने लोगों के खातों में हेराफेरी कर लाखों रुपए निकाल लिए। जिस हिसाब से बैंक के कस्टमर्स अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं उससे लग रहा है कैशियर ने इस बैंक में करोड़ों की हेराफेरी की है और वह लम्बे समय से यह फ्रॉड कर रहा है। कैशियर का नाम जनकपुरी कालोनी निवासी रामबीर है और वह करीब आठ साल से बैंक में कार्यरत था। यह भी जानकारी में आया है कि इस फ्रॉड का जब लोगों को पता चला तो वह उन्हें उनके रुपए लौटाने का झांसा भी देता रहा। इस बैंक में आस-पास के करीब छह गांव के लोग लेन-देन करते थे।

सोमवार को जब गांव के लोग इकट्ठा होकर अपने रुपए मांगने के लिए बैंक पहुंचे तो कैशियर चुपके से मौका से फरार हो गया। गांव के आसपास के लोग शाम तक बैंक कर्मचारियों के साथ अपने खातों को चैक करते रहे। पुलिस की मौजूदगी में आसपास के गांव के लोग उनके साथ किए गए फ्रॉड का अंदाजा लगाने के लिए अपने खातों की डिटेल चेक कर रहे हैं।

ऐसे खुला घपला
गांव नौच निवासी रामफल ने 19 अप्रैल को एक लाख रुपए  निकलवाने के लिए चेक दिया था। कैशियर ने सोमवार को पैसे देने की बात कही थी। सुबह वह बैंक में गया तो रामबीर ने उससे दोपहर तक का समय मांगा था। दोपहर को दो बजे के बाद भी पैसे नहीं मिले तो वह बैंक मैनेजर डीपी गिल से जाकर मिला। इसी तरह गांव के सुरेश कुमार ने बैंक में डेढ़ लाख जमा करवाए थे। जब वह दोबारा अपने बैंक के खाते में रुपए चेक करने आया तो उसके खाते में उसे डेढ़ लाख रुपए जमा नहीं मिले। उसने तुरंत मैनेजर धर्मपाल गिल से बात की। मैनेजर धर्मपाल ने कैशियर रामबीर को बुलाया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसी बीच मैनेजर ने पुलिस को फोन कर दिया तो आरोपित रामबीर मौके से फरार हो गया था।

इसी तरह गांव नौच के महंगा सिंह ने बताया कि उसने पिछले साल 16 नवंबर को खाते से 30 हजारों रुपए निकलवाए थे। उस समय बैंक के मैनेजर अनिल कुमार थे। उसे पता चला कि उसके बैंक के खाते से 30 हजार की बजाय 3 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। जब उसे इस बात का पता चला तो वह बैंक में पहुंचा। कैशियर रामबीर ने कहा कि वह जल्द ही उसके खाते में रुपए वापस डाल देगा। लेकिन आज तक उसके रुपए नहीं मिले। जब भी बैंक से डिटेल मांगी गई तो कभी सरवर खराब होने का तो कभी मशीन खराब होने का बहाना बनाकर उनको डिटेल नहीं दी गई। कुछ इसी तरह की कहानी संतोष, नरसिंह, पालाराम सहित सैकड़ों लोगों की है।

जब यह बात गांव के लोगों को पता चले तो सैकड़ों लोग अपने अपने खाते की पासबुक उठाकर बैंक में जमा हो गए। गांव के लोगों का कहना है कि जब तक उनके खाते चेक नहीं किए जाते वह किसी कर्मचारी को यहां से जाने नहीं देंगे। बैंक मैनेजर धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने आज ही ड्यूटी ज्वाइन की है। शिकायत मिलने के बाद जैसे ही कैशियर से पूछताछ की जाने लगी तो वह फरार हो गया। ग्रामीणों ने दोपहर के समय बैंक को भी ताला लगा दिया था। पुलिस ने आकर ताला खुलवाया और ग्रामीणों को शांत किया। ग्रामीणों ने बताया कि कैशियर से  रुपए जमा करवाने के बाद बैंक की पर्ची मांगते थे तो कभी मशीन खराब होने तो कभी सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर कहता था कि पर्ची बाद में ले जाना, लेकिन पर्ची भी नहीं मिली।

मामला दर्ज
क्योड़क चौकी प्रभारी दयानंद ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर कैशियर रामबीर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। कितने ग्रामीणों से कितने पैसों की ठगी हुई है इसकी जानकारी ली जा रही है। बैंक कैशियर का मोबाइल फोन बंद आ रहा है और कोई संपर्क नहीं हो रहा। कैथल जिला के लीड बैंक मैनेजर एसके नन्दा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

जीवन और प्रेम…

SBI कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, बैंक अपने सिस्टम में करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल

डिजिटल भारत की दर्दनाक तस्वीर: भीषण गर्मी में टूटी कुर्सी के सहारे नंगे पांव चलकर बैंक पहुंची 70 साल की महिला

सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश; वकील हड़ताल पर नहीं जा सकते, न ही न्यायिक कार्यों से बच सकते हैं’ | जानिए  सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

खेल तो आखिर यही चलता है…

मोदी सरकार 2024 में फिर सत्ता में लौटी तो अमीरी-गरीबी की खाई पाटने के लिए उठा सकती है ये बड़ा कदम | जानिए सरकार का क्या है पूरा प्लान

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए