न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को लेकर दो वकील, कारोबारी को CBI ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 

सीबीआई ने जज और न्यायपालिका के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दो वकीलों और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। मामले की शिकायत के बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर CBI ने जांच पड़ताल शुरू की थी सीबीआई ने जज और न्यायपालिका के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, सोशल मीडिया पर स्पीच, ऑनलाइन इंटरव्यू करने वाले आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए थे इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी

जांच पड़ताल के दौरान साक्ष्य मिलने पर सीबीआई ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आरोपियों और संदिग्धों के घर और दफ्तर समेत 10 लोकेशन पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने तीनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश की अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत की मांग की है। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल जारी है। आरोपियों के नाम अधिवक्ता एम चंद्रशेखर राव और कलानिधि गोपालकृष्णन तथा कारोबारी गुंटा रमेश राव बताए गए हैं।

‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मानव का अस्तित्व