टेरर फंडिंग को लेकर PFI पर NIA – ED का राजस्थान और UP सहित 11 राज्यों में सबसे बड़ा एक्शन, 106 गिरफ्तार | जानिए आज के एक्शन की बड़ी बातें

नई दिल्ली 

टेरर फंडिंग को लेकर  NIA – ED का राजस्थान और UP सहित 11 राज्यों में PFI पर बड़ा एक्शन हुआ। बुधवार आधी रात के बाद से जारी NIA और  ED के छापे गुरुवार को भी जारी रहे इन छापों के डर से  पीएफआई से ताल्लुक रखने वाले कई लोग भूमिगत हो गए हैं। इन छापों के बाद अब तक ीान ग्यारह राज्यों से 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच खबर मिली है कि आज केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह के साथ केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA) ने मीटिंग की है। इस मीटिंग के बाद माना जा रहा है केंद्र PFI के खिलाफ मिले सबूतों के बाद अब बड़ा एक्शन लेने के मूड में है। एनआईए की तैयारियों से साफ है कि साजिश करने वाले इस संगठन का कोई सिरा वो छोडना नहीं चाहते

देश में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु और केरल (Kerala) समेत कुल 11 राज्यों में पॉपुलर फ्रेंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छामेमारी की इस छापेमारी में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है आपको बता दें कि पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये एनआईए की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई हैआज पूरे देश में पीएफआई संगठन के अनेक कार्यालयों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया राजस्थान के भी पांच शहरों में एक साथ रेड की गई है

कोटा के सांगोद इलाके में पूर्व पार्षद के बेटे को हिरासत में लिया गया

एनआईए ने PFI के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10, आंध्र प्रदेश-5, असम-9, यूपी से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है

दिल्ली में पीएफआई के प्रमुख को भी हिरासत में लेने की सूचनाएं मिल रही हैं संगठन पर आरोप है कि ये लोग बिना अनुमति के कैंप चलाते हैं और अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल होते हैं इस रेड के बाद से हड़कंप मचा हुआ है संदिग्धों को हिरासत में लेने के अलावा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित साहित्य भी मिलना बताया जा रहा है राजस्थान के अलावा यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत 11 राज्य शामिल हैं

लखनऊ के इंदिरानगर के ए-ब्लॉक सर्वोदय नगर के इसी घर से संदिग्ध वसीम को गिरफ्तार किया गया ।

राजस्थान में यहां पर रेड
राजस्थान के जयपुर में एमडी रोड स्थित पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय पर भी आज सवेरे एनआईए की टीम पहुंची जयपुर के अलावा कोटा, बारां, अजमेर और उदयुपर में भी रेड करने की सूचनाएं हैं बताया जा रहा है कि इस रेड में प्रतिबंधित साहित्य और अन्य सामान भी मिला है रेड से लोकल पुलिस को दूर रखा गया है सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही ये रेड की जा रही है जयपुर पुलिस को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है

देश के 24 राज्यों में पीएफआई की पैठ
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई एक इस्लामिक संगठन है ये संगठन अपने को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के उत्तराधिकारी के रूप में हुई संगठन की जड़ें केरल के कालीकट में गहरी हैंफिलहाल इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में बताया जा रहा है इसकी जड़ें भारत के 24 राज्यों तक फैल गई हैं

आज ये हुए बड़े एक्शन

  • मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमए सलाम के अलावा PFI के दिल्ली हेड परवेज अहमद को गिरफ्तार किया गया है पीएफआई के पूर्व कोषाध्यक्ष नदीम को भी गिरफ्तार किया गया है नदीम को बाराबंकी में  कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से एनआईए ने पकड़ा
  • जयपुर में मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई दफ्तर पर सुबह 3 बजे रेड मारी थी दफ्तर में मिले दो पीएफआई के कार्यकर्ता जावेद और एक अन्य से पूछताछ की हालांकि, यहां से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया एनआईए की टीम ने मौके कई दस्तावेज जब्त किए
  • राजस्थान में टेरर फंडिंग और हथियार से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की गई केरल में देसी तलवार कटार सहित अन्य हथियार बनाए जाते थे केरल से राजस्थान में कुछ महीनों पहले हथियार सप्लाई हुएथे ये हथियार हिंदूवादी संगठन से निपटने के लिए भेजे गए थे फिलहाल, राजस्थान में PFI संगठन बैन नहीं है राजस्थान के जयपुर पीएफआई का हेड ऑफिस मौजूद है इसके अलावा कोटा में भी इसका एक बड़ा दफ्तर है कुछ दिनों पहले पीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट ओएम सलाम जयपुर आए थे सैफुर रहमान नाशिक डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट PFI को NIA ने हिरासत में लिया है
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PFI पर एनआईए के छापे को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद केंद्र बड़ा एक्शन लेने जा रहा है।
  • एनआईए के अधिकारियों की चार टीमों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, वाराणसी में छापेमारी कीछापेमारी में एनआईए की टीम ने इंदिरा नगर इलाके से मोहम्मद वसीम उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया बबलू टेलरिंग का काम करता है वहीं, वाराणसी में NIA ने छापेमारी में 2 लोगों को हिरासत में लिया है हिरासत में लिए गए इन दोनों लोगों से पूछताछ की गई सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों लोग वाराणसी के जैतपुरा और आदमपुर इलाके के रहने वाले हैं और पीएफआई के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं
  • एनआईए की टीम ने दिल्ली में पीएफआई अध्य्क्ष परवेज को ओखला इलाके गिरफ्तार किया एनआईए की टीम आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे परवेज के ठिकाने पर पहुंची थी, जहां से परवेज और उसके भाई को एनआईए की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई
  • महाराष्ट्र के पुणे में एनआईए की टीम ने 20 जगह पर छापेमारी की, जिसमें पुणे समेत मुंबई और भिवंडी में छापेमारी की गई कोल्हापुर से NIA ने अब्दुल मौला को हिरासत में लिया है मोइनुद्दीन मोमिन नाम के PFI के पदाधिकारी को भिवंडी से हिरासत में लिया गया है
  • असम से 9 पीएफआई कार्यकर्ताओं को लोकल पुलिस और एनआईए टीम ने हिरासत में लिया है पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कल रात असम पुलिस और एनआईए ने ज्वाइट ऑपरेशन कर गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके से पीएफआई से जुड़े नौ लोगों को हिरासत में लिया
  • मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भी एनआईए ने पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा, जहां से पीएफआई के मध्य प्रदेश लीडर को गिरफ्तार किया गया है इसके इलावा एनआईए की टीम ने PFI के अन्य चार नेताओं को इंदौर और उज्जैन से भी गिरफ्तार किया है

रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर और तकनीशियन ने मांगी 3 लाख 35 हजार  की घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा | एकबार भनक लगते ही बच गए थे घूसखोर

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में दबी मिलीं चोरी की गई हजारों बेशकीमती किताबें, दीवार तोड़कर निकालीं गई

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल