गोरखपुर
पूर्वोत्तर रेलवे इन दिनों ऐसे रेलकर्मियों की खोज करने में लगा है जिनकी आयु 75 साल और उससे ऊपर हो चुकी है और जिन्होंने रेलवे और देश का मान बढ़ाया है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे खास तैयारी कर रहा है। सूचियां बनना शुरू हो गया है ।
दरअसल 75 साल और उससे ऊपर की आयु प्राप्त करने वाले रेलवे के इन प्लेटिनम कर्मचारियों को पूर्वोत्तर रेलवे अगले साल 2022 में 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव में सम्मानित करने जा रहा है। इसलिए इस बार 2022 में 15 अगस्त का समारोह खास होगा। रेलवे इस बार अपने प्लेटिनम कर्मचारियों के साथ ही आजादी का यह अमृत महोत्सव मनाएगा। इस दौरान 75 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके रेलकर्मियों को न सिर्फ सम्मानित कर मेडल प्रदान किया जाएगा बल्कि उनसे जुड़ी यादों को भी सहेजा इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
बनाई जा रही है सूची
फ़िलहाल आजादी के 75वें महोत्सव के अंतर्गत रेलवे प्रशासन 75 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन प्लेटिनम रेलकर्मियों की सूची तैयार करने में जुट गया है। ट्रेन संचालन, खेल, कला और साहित्य किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने या रेलवे और देश का मान बढ़ाने वाले रेलकर्मी खोजे जा जा रहे हैं। सूची तैयार हो जाने के बाद उत्कृष्ट रेलकर्मियों को समारोह में सम्मान के साथ आमंत्रित किया जाएगा।
बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे रेलकर्मी
रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि यह पहल आजादी महोत्सव से जुड़े लोगों का न सिर्फ मान बढ़ाएगी, बल्कि अन्य को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी। रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश के क्रम में आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
26 जनवरी से 15 अगस्त तक स्टेशनों पर गूंजेंगे आजादी के तराने
26 जनवरी से 25 अगस्त तक गोरखपुर सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आजादी के तराने गूंजेंगे। प्लेटफार्मों पर लगे डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेनों की अपडेट जानकारी के साथ देशभक्ति गीत चलते रहेंगे। ताकि, यात्रा के दौरान भी लोग आजादी के 75वें महोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
होंगी देशभक्ति से संबंधित प्रतियोगिताएं
रेलवे के कार्यालयों, स्कूलों और प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न वर्गों में देशभक्ति से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जिसमें रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र और उनके स्वजन भाग लेंगे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत