अखिल भारतीय ऑनलाइन काव्य-सम्मेलन
जयश्री फाउंडेशन (Jayshree Foundation) के तत्वावधान में राजश्री साहित्य अकादमी (Rajshree Sahitya Academy) द्वारा स्वतंत्रता -दिवस की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ का एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय ऑनलाइन काव्य-सम्मेलन आयोजन किया गया। इसमें देश के प्रख्यात कवि डॉक्टर गोविंद नारायण शांडिल्य (कानपुर) मुख्य अतिथि थे और प्रखर साहित्यिक कवि एवं व्यंगकार नरेंद्र भट्ट (ग्वालियर) ने अध्यक्षता की। राजश्री साहित्य अकादमी मंच के संस्थापक राजेंद्र पांडेय राज (बिलासपुर) और मंच के अध्यक्ष मृदुल शीतल श्रृंगार काव्य के कवि पंकज जोशी (जगदलपुर) विशिष्ट अतिथि थे। इस सम्मेलन में देश के एक से बढ़कर एक कवि-कवयित्रीयों ने शिरकत की।

काव्य सम्मेलन में मंच संचालन का जिम्मा जयपुर (राजस्थान ) की वरिष्ठ पत्रकार और मंच की सशक्त महानिर्देशक मणिमाला शर्मा ने सम्भाला। उनका साथ मवई (मंडला) के राष्ट्रीय सशक्त युवा हस्ताक्षर भयंकर बोस अद्भूत सन्यासी ने बखूबी निभाया और कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं की कुशलता से समीक्षा की। काव्य सम्मेलन में दिल्ली की प्रसिद्ध कवयित्री स्वर्णलता सोन ने अपनी मीठी वाणी से मां सरस्वती की सुंदर वंदना कर काव्य गोष्ठी को आरंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर गोविंद नारायण ने देशभक्तों को अपनी रचना समर्पित करते हुए सुंदर मुक्तक काव्य के साथ ‘चंदन जैसी माटी जिसकी स्वर्ग दीप सावधान ऐसा पवन देश भारत जिसका नाम’ गीत से अपनी बेहतरीन प्रस्तुति प्रदान की। उत्तराखंड से आये नरेश चंद उनियाल के देशभक्ति पूर्ण जज्बे को श्रोतागण सुनते ही रह गए। भारत का हृदय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के सशक्त शिक्षाविद मंडला जिले के प्रोफेसर शरद नारायण खरे द्वारा ‘भारत माता की महिमा सब गाते हैं, निष्ठा शक्ति श्रद्धा शीश झुकाते हैं’ गीत सुनाकर सभी का मन मोह लिया। शिव आशीष दौनेरिया (उत्तरप्रदेश) ने अपनी कलात्मक वाणी की मधुरता से “देश के हित में मचलना चाहिए, अंधेरे में सूरज निकालना चाहिए’ रचना से सबके हृदय में ओजस्वी भाव जाग्रत कर दिये।

इसी तरह उत्तर प्रदेश के अनेक मंचों पर अपनी प्रत्यक्ष प्रतिभा को प्रमाणित करने वाले आशीष ने कविता पाठ करते हुए अखंड भारत की भूमिका पर अपनी सशक्त प्रस्तुति दी और शहीदों को नमन किया। उसी क्रम में दिल्ली की कवयित्री और मंच की एडमिन शिखा खुराना ने काव्य पाठ करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उसी क्रम में प्रसिद्ध कवयित्री और मंच की एडमिन मीना राजू वर्मा ने भी अपनी सुंदर काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया। वहीं भोपाल से आयी सुप्रसिद्ध कवयित्री सुनीता तिवारी ने समां को बांधते हुए कविता ‘आओ आज तिरंगा फहराते हैं अपने देश पर बलि-बलि जाते है’ की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। व्यंग्यकार ग्वालियर के प्रसिद्ध साहित्यकार नरेंद्र भट्ट ने अपनी ओजस्वी वाणी से वीरता की शहादत को बड़े सलीखे से प्रस्तुत करते हुए सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। सन्नाटे की दरमियां गीतिका काव्य से सबके मन को मोहने वाले भयंकर बोस ‘अद्भुत संन्यासी’ ने अंत में अपनी कलात्मक ओजस्वी वाणी से कविता का पाठ करते हुए भारत माता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंच की संचालिका वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने वंदे मातरम के काव्य पाठ के साथ इस काव्य गोष्ठी का समापन किया।
राजश्री साहित्य अकादमी सोशल-मीडिया पर ख्याति प्राप्त अखिल भारतीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ साहित्य मंच के रूप में अपनी पहचान बन चुका है। वर्तमान स्थिति में लगभग 15000 रचनाकार इस मंच पर अपनी सहभागिता देते हैं। मंच में भारतीय संस्कार और संस्कृति को प्राथमिकता देते हुए नवांकुर साहित्यकारों को प्राथमिकता के साथ उनका स्तर बढ़ाने का प्रयास निरंतर किया जाता है। राजश्री साहित्य मंच संपूर्ण भारतवर्ष में एक प्रतिष्ठित और शासन द्वारा पंजीकृत ऑनलाइन साहित्य मंच है जो छत्तीसगढ़ राज्य से संचालित होता है। यह मंच के संस्थापक राजेंद्र पांडेय राज के नेतृत्व में निरंतर नए आयाम को छू रहा है। उसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मंच पर अखिल भारतीय ऑनलाइन काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान के 100 हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी; कहा- ‘तुम सभी मौत के लायक हो’
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द | HC का आदेश- नए सिरे से जारी किए जाएं नतीजे
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें