नई दिल्ली
AICPI इंडेक्स के जून 2024 के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ता (DA) के स्कोर में बड़ा उछाल आने वाला है। AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक की बड़ी तेजी आई है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50 फीसदी मिल रहा है। लेकिन अब AICPI-IW इंडेक्स के AICPI इंडेक्स के जून 2024 के आंकड़े सामने आने के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है। यह इंडेक्स मई में 139.9 अंक पर था, जो अब बढ़कर 141.4 पहुंच गया है। इससे महंगाई भत्ता का स्कोर 53.36 हो गया है। यानी इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था।
सितंबर-अक्टूबर तक हो सकता है ऐलान
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक हो सकता है। लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा। जबकि बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2024 तक के AICPI नंबर्स स्थिति साफ है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी होने जा रहा है।
लेकिन जानकारों का मानना है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी। इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है। पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था। अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत भी नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है। इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की कैलकुलेशन 50 फीसदी के आगे ही होगी।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें