Assistant Professor Recruitment 2024
Assistant Professor Recruitment 2024: यदि आपका असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना है तो ये खबर आपके लिए है। असिस्टेंट प्रोफेसर के हजारों पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी सात अगस्त से शुरू होने जा रही है। यदि आपके पास निर्धारित योग्यताएं हैं तो जल्दी अप्लाई कर दें। लास्ट डेट का इन्तजार ना करें। वरना सरकारी नौकरी का यह सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा जारी किया गया है जिसके अनुसार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट hpsc.gov.in/en-us पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 27 अगस्त तक चलेगी। आइए जानते हैं इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता क्या है और उम्मीदवारों को कितना शुल्क देना होगा।
योग्यता
HPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को संबधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर्स होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने UGC या CSIR की तरफ से आयोजित होने वाला नेशनल एलजीबीटी टेस्ट पास किया हो। इसके अलावा पीएचडी पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान में कुछ प्रतिशत की छूट है। इन उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई
ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट hpsc.gov.in/en-us/ पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर मौजूद HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद उम्मीदवार सभी डिटेल्स भरें
- फिर उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें
- फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
- अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट निकाल लें
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET पेपर लीक को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही यह बड़ी बात
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें