छह साल में दूसरी बार इस जज को किया बर्खास्त, हाईकोर्ट की सिफारिश पर सरकार का एक्शन

सार: देश में एक जज को छह साल में दूसरी बार नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। हाईकोर्ट की सिफारिश पर सरकार ने जज की बर्खस्तगी के आदेश जारी किए गए। जज की सेवा को लेकर गुमनाम शिकायतें मिली थीं। इस पर हाई कोर्ट ने जांच का निर्देश दिया था।

मामला छत्तीसगढ़ कहा है जहां के हाईकोर्ट ने इस जज की बर्खास्तगी करने की अनुशंसा राज्य सरकार से की थी। जिसके आधार पर प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने बर्खस्तगी के आदेश जारी कर दिए। बर्खास्त किए गए जज का नाम गणेश राम बर्मन है जो छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा के सदस्य थे। वर्तमान में उनकी पदस्थापना जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी के पद पर जशपुर में था।

गणेश राम बर्मन की सेवाकाल की जांच कर हाईकोर्ट ने इनकी सेवा समाप्त करने की अनुशंसा राज्य शासन के विधि एवं विधाई कार्य विभाग को की थी। हाईकोर्ट द्वारा की गई अनुशंसा को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा नियम 2006 के नियम 9 (4) के तहत अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) जशपुर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग रामकुमार तिवारी ने जारी किए हैं।

जज की बर्खास्तगी क्यों की गई है; इसकी वजह आदेशों में नहीं बताई गई है। लेकिन इतनी जानकारी अवश्य मिली है कि इस जज गणेश राम बर्मन को छह साल में नौकरी से बर्खास्त किया गया है। गणेश राम बर्मन को पहली बार 2017 में बर्खास्त किया गया था। बाद में उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी बर्खास्तगी को चुनौती दी थी जिसके बाद पिछले साल हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर उनकी सेवा बहाल करने के आदेश दिए गए थे।

गणेश राम बर्मन की सेवा को लेकर गुमनाम शिकायतें मिली थीं। इस पर हाई कोर्ट ने जांच का निर्देश दिया था। गोपनीय रूप से की गई जांच में शिकायतों को सही पाया। विजिलेंस टीम ने जांच के बाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट को चीफ जस्टिस के सामने रखा गया। इसके बाद अब फिर 14 मार्च को जज गणेश राम बर्मन की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें बर्खास्तगी की वहज नहीं बताई गई है। केवल इतना ही कहा गया है कि हाईकोर्ट की सिफारिश पर राज्य सरकार द्वारा बर्मन की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

UP में दर्दनाक हादसा, रेलिंग तोड़ते हुए ओवर ब्रिज से 20 फुट नीचे गिरा बेकाबू ट्रक, 3 की मौत, 2 घायल

Good News: जयपुर-दिल्ली रूट पर जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने बताई इसकी डेट

मथुरा में एनकाउंटर, पुलिस ने बदमाश को गोली मारी, दो ने किया सरेंडर | हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारने गई थी पुलिस, भारी मात्रा में असलाह बरामद

अब इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा   ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश