मथुरा में एनकाउंटर, पुलिस ने बदमाश को गोली मारी, दो ने किया सरेंडर | हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारने गई थी पुलिस, भारी मात्रा में असलाह बरामद

मथुरा 

मथुरा के जंगलों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारने गई UP पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ (encounter) हो गई जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गोली मार दी और दो अन्य बदमाशों ने अपने को घिरता हुआ देख सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलाह बरामद किया है।

राजस्थान में फिर गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर को सरेराह कुल्हाड़ी से काट डाला

UP पुलिस धौरेरा गांव के जंगलों में अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापा मारने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। गोली लगने से एक बदमाश  घायल हो गया और उसके दो साथियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में गोंदा आट्स निवासी अकरम नाम का बदमाश पैर में गोली लगाने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके दो अन्य साथी भोला और नीरज ने अपने को घिरता हुआ देख सरेंडर कर दिया इनमें से एक बदमाश को इंस्पेक्टर ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर पकड़ा। जबकि तीसरे बदमाश ने हाथ में तमंचा लेकर सरेंडर किया। ये भी अकरम के गांव के हैं।

SSP शैलेश पांडे ने बताया, ”हमें सूचना मिली थी कि थाना जैंत क्षेत्र में वृंदावन के नजदीक धौरेरा गांव के जंगल में अवैध हथियार फैक्ट्री चल रही है। फैक्ट्री अंजाम अकरम, भोला और नीरज चला रहे थे। सूचना मिलने के बाद SOG और थाना जैंत पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। इस बाद शनिवार रात जंगलों में पुलिस ने टीम बनाकर अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा।”

SP सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, ”जंगल में पुलिस पहुंची तो देखते ही अकरम, भोला और नीरज ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाब में फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली अकरम के बाएं पैर में लगी। अकरम के घायल होते ही भोला और नीरज ने हाथ में तमंचा लेकर लहराना शुरू कर दिया। पुलिस ने उनकी कनपटी पर पिस्टल तानकर पकड़ लिया।’

15 तमंचे बरामद
पुलिस ने मौके से 15 अवैध तमंचे जब्त किए हैं। SP ने बताया कि पुलिस ने जंगलों में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री को खंगाला। खुले आसमान के नीचे ये हथियार बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से 15 बने और अधबने तमंचे, खोखा कारतूस और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस को मौके से मिले।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में फिर गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर को सरेराह कुल्हाड़ी से काट डाला

घूसखोर SI गिरफ्तार, आरोपी नहीं बनाने के एवज में मांगे थे पांच लाख | एक लाख अकाउंट में डलवाए, 50 हजार कैश परिवादी को धमका कर घर से ले आया

अब इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा   ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई