भरतपुर। नौ साल की छोटी बच्ची। नाम है नितिशा अग्रवाल। उसने ऐसा नॉन स्टॉप डांस किया कि दिल जीत लिया। इस डांस पर नितिशा अग्रवाल ने इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया।
राजस्थान के भरतपुर स्थित किला निवासी नितिशा भरतपुर संभाग की पहली बच्ची है जिसने अपना नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया है। नितिशा एसपी के पीए पद से रिटायर्ड प्रहलाद गुप्ता की पोती है। नितिशा पहले भी कई नेशनल एवं स्टेट लेवल के कम्पटीशन जीत चुकी है