नितिशा अग्रवाल का नॉन स्टॉप डांस, इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज

Game Changer

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

भरतपुर। नौ साल की छोटी बच्ची। नाम है नितिशा अग्रवाल। उसने ऐसा नॉन स्टॉप डांस किया कि दिल जीत लिया। इस डांस पर नितिशा अग्रवाल ने इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया।
राजस्थान के भरतपुर स्थित किला निवासी नितिशा भरतपुर संभाग की पहली बच्ची है जिसने अपना नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया है। नितिशा एसपी के पीए पद से रिटायर्ड प्रहलाद गुप्ता की पोती है। नितिशा पहले भी कई नेशनल एवं स्टेट लेवल  के कम्पटीशन जीत चुकी है

फैशन ऑफ प्राइड शो की भी रह चुकी  विनर
नितिशा की मां अभिलाषा ने कहा कि नितिशा रेगुलर डांस प्रेक्टिस करती है। डांस के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती है।  दिल्ली में आयोजित फैशन ऑफ प्राइड शो में विनर रह चुकी है। उसने वेस्टर्न डांस के साथ-साथ क्लासिकल डांस कथक में भी महारत हासिल कर रखी है। नितिशा का 25 अगस्त 2018 को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित राजस्थान के हुनरबाज क्वार्टर फाइनल में चयन हो चुका है जिसमें पूरे राजस्थान से 12500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
नितिशा के पिता नितिन अग्रवाल ने बताया कि नितिशा मुंबई की ईवेन्ट कम्पनी द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस कम्पटीशन भी जीत हॉसिल कर चुकी है। इस साल 12 जनवरी को भरतपुर नगर निगम आयुक्त डॉ.राजेश गोयल ने अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में नितिशा को सम्मानित किया।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS