ये हो सकते हैं साइड इफेक्ट, पर घबराने की जरूरत नहीं
कोविशील्ड: टीका लगने की जगह नरम पड़ना, दर्द , थकान, मासपेशियों का दर्द, ठंड, जी मिचलना।
कोवैक्सीन: बुखार, शरीर, पेट में दर्द, टीका लगाने के स्थान पर दर्द, जी मिचलना, उल्टी, चक्कर आना, कंपकंपी, पसीना आना, ठंड लगना आदि।
टीकाकरण से जुड़ी जानकारी के लिए डायल करें 1075 पर, चौबीसों घंटे सातों दिन।
ये भी जानें
- भारत में कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 को हुई, विश्व का 31वां देश बना।
- सबसे ज्यादा तीन लाख टीकों के साथ अभियान शुरू करने वाला पहला देश।
- एक डोज की सरकारी कीमत 210 रुपए, मार्केट में एक हजार कीमत।
- एक डोज में नौ रसायन हैं। इथेनॉल, सुक्रोस, सोडियम क्लोराइड, डाइसोडियम एडिटेट डाई हाइड्रेट, मैग्नीशियम क्लोराइड हैक्सा हाइड्रेट, पॉलीसोरबेट-80, हाइड्रोक्लोराइड मोनो हाइड्रेट, एल-हिस्टीडाइन, पानी।