कोरोना टीकाकरण
भारत में कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू हो चुका है। अभी पहला चरण चल रहा है। इसमें फ्रंट वॉरियर के रूप में कोरोना मरीजों के साथ अपनी जान जोखिम में डाल कर खड़े रहे चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों के साथ सफाईकर्मियों आदि को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके बाद 50 साल से ऊपर आयु वालों और उसके बाद अन्य लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण को लेकर कुछ बातें यहां बताई जा रही हैं जो सभी के लिए जानना जरूरी हैं:
- 28 दिन में दो डोज लगेंगी।
- एक डोज 0.5 एमएल की।
- टीका लगाने से पहले लिखित सहमति ली जाएगी।
- नाश्ता-खाना खा कर कोरोना का टीका लगवाने जाएं।
- पहले कोरोना हो चुका है तो ठीक होने के छह सप्ताह बाद ही टीका लगवाएं।
- बुखार,खाँसी और नजला हो तो उस दिन टीका नहीं लगवाएं।
- किसी बीमारी की कोई दवा पहले से चल रही है तो वह दवा लेकर ही टीका लगवाने जाएं।
- टीका लगवाने के बाद आधा घंटा इंतजार करें। यदि किसी में एलर्जी होगी तो इस दौरान हो जाएगी।
- बुखार, लाली, दर्द होने पर परेशान न हों। यह एक-दो दिन अपने आप ठीक हो जाता है। फिर भी परेशानी है तो हैल्प लाइन नम्बर 1075 पर कॉल करें।
- 28 दिन में दो डोज लगेंगी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सेठी कॉलोनी स्थित सेटेलाइट हॉस्पीटल के डा.सुपवित्र जैन कोरोना का टीका लगवाते हुए।
ये हो सकते हैं साइड इफेक्ट, पर घबराने की जरूरत नहीं
कोविशील्ड: टीका लगने की जगह नरम पड़ना, दर्द , थकान, मासपेशियों का दर्द, ठंड, जी मिचलना।
कोवैक्सीन: बुखार, शरीर, पेट में दर्द, टीका लगाने के स्थान पर दर्द, जी मिचलना, उल्टी, चक्कर आना, कंपकंपी, पसीना आना, ठंड लगना आदि।
टीकाकरण से जुड़ी जानकारी के लिए डायल करें 1075 पर, चौबीसों घंटे सातों दिन।
ये भी जानें
- भारत में कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 को हुई, विश्व का 31वां देश बना।
- सबसे ज्यादा तीन लाख टीकों के साथ अभियान शुरू करने वाला पहला देश।
- एक डोज की सरकारी कीमत 210 रुपए, मार्केट में एक हजार कीमत।
- एक डोज में नौ रसायन हैं। इथेनॉल, सुक्रोस, सोडियम क्लोराइड, डाइसोडियम एडिटेट डाई हाइड्रेट, मैग्नीशियम क्लोराइड हैक्सा हाइड्रेट, पॉलीसोरबेट-80, हाइड्रोक्लोराइड मोनो हाइड्रेट, एल-हिस्टीडाइन, पानी।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS