श्रद्धांजलि

ओम थानवी
चिपको आन्दोलन के प्रणेता सुन्दर लाल बहुगुणा के निधन का समाचार ‘नई हवा’ में प्रकाशन के बाद राजस्थान में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति और वरिष्ठ पत्रकार व लेखक ओम थानवी ने whats app ग्रुप ‘DECO’ (DESERT ENVIRONMENT) पर सुन्दरलाल बहुगुणा को अपने शब्दों में कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी। इसका अविकल रूप से ‘नई हवा’ में प्रकाशन किया जा रहा है।
सुंदरलाल बहुगुणा सुंदर शख़्सियत थे। छरहरे बदन, रजत दाढ़ी, मृदुभाषा या उनकी पहचान बने सफ़ेद पटके भर के कारण नहीं, पर्यावरण के प्रति ईमानदार सरोकार, गांधीवादी जीवन-शैली, यायावर मन और लेखन के प्रति सतत लगाव के कारण।
चिपको आंदोलन से उनका संसार में नाम हुआ। चण्डीप्रसाद भट्ट ने भी उस आंदोलन को जिया। लोगों ने दोनों के बीच दीवार खींचनी चाही। जबकि दोनों का काम बड़ा था। पूरक था।
बहुगुणाजी में भी ग्रामसुलभ विनय बहुत थी। एक दफ़ा जोधपुर आए। खेजड़ली गए। अमृतादेवी और पेड़ों के लिए लड़ने वाली अन्य स्त्रियों की दास्तान सुनी। निस्संकोच बोले — हमारा नाम लिया जाता है; पर असल चिपको आंदोलन तो यहाँ (खेजड़ली) से शुरू होता है। उनका बड़प्पन था।
वे स्वाधीनता सेनानी थे। पत्रकार भी थे। हिंदुस्तान के बरसों स्ट्रिंगर रहे। अस्सी के दशक में जब मैं इतवारी पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह का एक राजनीतिक-सांस्कृतिक साप्ताहिक) का काम देखता था, उन्होंने हमारे लिए अनेक लेख लिखे। बाद में जनसत्ता के लिए भी। मुझे उनकी बड़े-बड़े अक्षरों वाली पर्वत-रेखा सी ग़ैर-समतल लिखावट बख़ूबी याद है।
एक बार जयपुर में हमारे घर भोजन पर आए हुए थे। मैं अपनी यज़दी मोटरसाइकल पर बाद में स्टेशन छोड़ने गया। उनका टिकट पक्का नहीं हुआ था। रात का वक़्त था। वे फ़िक्रमंद हुए। किसी तरह दिल्ली जा पहुँचें। एक मित्र मिले। बोले टीटी से बात करते हैं, कुछ ले-दे कर शायद बात बन जाए। बहुगुणाजी ने बात वहीं रोक दी — इस तरह बिलकुल नहीं। वे साधारण डिब्बे में चढ़ने को तैयार थे। पर टीटी को उनका परिचय मात्र देने से बात बन गई; एक ख़ाली शायिका मिल गई थी। हमें सिद्धांत के लिए अड़ने की सीख मिली।
वे 94 की वय में गए हैं। कोरोना काल में शतायु ही समझिए। उनके जीवन और काम को स्मरण करने का वक़्त है। विदा कहने का नहीं।
ये भी पढ़ें
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
- ACB का ‘हाई वोल्टेज ट्रैप’! रिश्वतखोर AEN और बाबू को ऐसा करंट लगा कि उड़ गया भ्रष्टाचार का फ्यूज | कनेक्शन जारी करने के बदले मांगे थे एक लाख