इन शहरों में अब 80 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं टमाटर, जानिए कैसे खरीदें

नई दिल्ली 

Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार शुक्रवार से लोगों को रियायती दरों पर टमाटर दे रही है। आज यानी रविवार से अब सरकार दिल्ली सहित देश के कई शहरों में 80 रुपये किलो की दर पर टमाटर बेचेगी। रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रही NCCF ने अब इसे 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने का फैसला किया है।  रविवार से देशभर में 500 स्थानों पर सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं।

आज से दिल्ली-NCR, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में टमाटर 80 रुपए  प्रति किलो मिलना शुरू हो गया है आवक बढ़ने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने दाम घटाने का फैसला किया है टमाटर को 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है सस्ता टमाटर खरीदने के लिए किसी प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है इसके लिए आपको NAFED और NCCF की मोबाइल वैन या इसके स्टोर पर जाना होगा

देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर आज से इसे 80 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचना शुरू किया गया है दिल्ली में कई प्वाइंटों पर आज से बिक्री शुरू हो गई हैNAFED और NCCF के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में टमाटर सस्ते दर पर बेचे जा रहे हैं अधिकारियों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा

आपको बता दें कि मानसून की भारी बारिश और आपूर्ति प्रभावित होने से शनिवार को प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं थीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपए  प्रति किलोग्राम रही

खुदरा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर, पटना और लखनऊ जैसे चुनिंदा शहरों में 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट पर टमाटर बेच रही हैभारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के जरिये रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं एनसीसीएफ ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचने की योजना बनाई हैवह दिल्ली-एनसीआर में 400 ‘सफल’ खुदरा दुकानों के जरिये टमाटर बेचने के लिए मदर डेयरी के साथ बातचीत कर रहा है

उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि अधिकतम दर 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपये प्रति किलोग्राम रही महानगरों में से दिल्ली में टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा मुंबई में 150 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बिक रहा था टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत हापुड़ में 250 रुपये प्रति किलो रही टमाटर की कीमतें जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में उत्पादन कम होने से आम तौर पर बढ़ जाती हैं हालांकि इस बार कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति में व्यवधान होने से इसकी कीमतें ज्यादा बढ़ गई हैं

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Railway: रेलवे बोर्ड का देशभर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 35 DRM बदले | यहां देखिए पूरी लिस्ट

कांग्रेस नेता सहित चार दलाल 18 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार | RPSC भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे 40 लाख

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई