गन प्वाइंट पर HDFC बैंक से 50 लाख लूटे, डकैत पुलिस की गिरफ्त से दूर

तरनतारन 

हाई अलर्ट पर चल रहे पंजाब में बेखौफ बदमाश HDFC बैंक से स्टाफ को गैन प्वाइंट पर रखकर 50 लाख रुपए लूट ले गए। जंडियाला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में दो लुटेरे मात्र डेढ़ मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दे  कर फरार हो गए। इनमें एक लुटेरे ने पुलिस कांस्टेबल की वर्दी वाली शर्ट पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने खाकी पगड़ी। पुलिस ने बैंक व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है।

वारदात की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क बताया कि लूटी गई रकम करीब 50 लाख रुपए है। वारदात के समय बैंक के अंदर सिर्फ स्टाफ ही मौजूद था। विर्क ने बताया कि दो युवक बैंक के अंदर दाखिल हुए। दोनों ने अपने मुंह ढंके हुए थे और हाथों में हथियार ले रखे थे। उनमें से एक लुटेरे ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। बैंक के सीसीटीवी की फुटेज में देखने के बाद यह वर्दी कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल रैंक के मुलाजिम की लग रही है।

एसएसपी के अनुसार, स्टाफ ने बताया है कि बैंक के अंदर घुसते ही दोनों लुटेरों ने स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले लिया। कैश काउंटर की दराज में रखी रकम निकालने के बाद लुटेरों ने बैंक स्टाफ को गोली मारने की धमकी देकर स्ट्रॉन्ग रूम खुलवाया और वहां रखा कैश लेकर फरार हो गए।

पुलिस बैंक कर्मचारियों से लुटेरों के हुलिये, पहनावे और बोलचाल के तौर-तरीकों की जानकारी ले रही है ताकि पता चल सके कि यह किसी लोकल गैंग का काम है या इस वारदात में कोई बाहरी भी शामिल रहा? हालांकि दोनों ही लुटेरों ने अपने मुंह ढंक रखे थे, इसलिए बैंक के कर्मचारी हुलिये के बारे में कुछ खास नहीं बता पा रहे।

पहले बैंक के आसपास रेकी की
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे जंडियाला रोड रेलवे फाटक के पास तंग गली में दाखिल हुए। मौके पर पुलिस ने बैंक के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लुटेरे ने पहले बैंक के आसपास रेकी की थी। सीसीटीवी फुटेज में बैंक के अंदर कुछ लोग और भी मौजूद दिख रहे थे। उनकी भी जांच की जा रही है।

निहत्था तैनात था गार्ड 
बैंक में सुरक्षा के तौर पर एक गार्ड तैनात था, परंतु उसके पास कोई हथियार नहीं था। बताया गया कि बैंक मैनेजर के पास एक रिवाल्वर था, लेकिन वारदात के वक्त उसके पास नहीं था। बदमाशों ने जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बदमाशों को बैंक के अंदर के हालात का पता था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?