आगरा
आगरा के एक दवा कारोबारी का परिवार जयपुर से लापता हो गया है। यह परिवार एक रात जयपुर के एक होटल में रुका था। अब जयपुर आने के बाद वह लापता हो गया है। मोबाइल स्विच ऑफ होने की वजह से कोई लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है। परिवार के अन्य लोगों ने कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए आगरा के थाना ट्रांस यमुना में पूरे परिवार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आगरा पुलिस इस दवा कारोबारी और उसके परिवार की तलाश में जुटी है।
रेलवे के मेडिकल ऑफिसर ने इस काम के लिए मांगी 15 लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। दवा कारोबारी के दोस्त और उनके प्रतिद्वंद्वियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दवा कारोबारी राजेश शर्मा (50) 15 अप्रैल को परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा शर्मा, बेटी काव्या, बेटा अभिषेक और उसकी पत्नी उषा के अलावा एक साल का नाती भी था। राजेश ने नैनीताल में घूमने के दौरान फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। इसके बाद वहां से वह अपने घर वापस लौट थे। घर पर गाड़ी खड़ा कर दवा कारोबारी अपने पूरे परिवार के साथ 24 अप्रैल को किराए की इनोवा कार से बगैर किसी को बताए जयपुर चले गए। वहां एक होटल में देर रात पहुंचकर रुके। अगले दिन करीब 11 बजे होटल से ऑटो करके कहीं चले गए। इसके बाद राजेश और उनके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए।
भाई ने कराई रिपोर्ट
राजेश के फिरोजाबाद में रहने वाले भाई रमाकांत का कहना है कि मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उनका परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इससे तरह-तरह के अनहोनी की आशंका पैदा हो रही है। भाई से राजेश की आखिरी बार बात 23 अप्रैल को हुई थी। भाई रमाकांत ने आगरा के थाना ट्रांस यमुना में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
23 अप्रैल की शाम को साढ़े सात बजे के करीब भतीजे अभिषेक से बात हुई। उसने बताया था कि वो लोग बरेली से निकल चुके हैं। देर रात तक घर पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। वहीं, राजेश के ससुर जगदीश दीक्षित ने बताया कि 24 अप्रैल को वह लोग आगरा आए थे। अपनी कार को यही छोड़ दिया। इसके बाद टूर एंड ट्रैवल की गाड़ी बुक करके जयपुर के लिए निकल गए। इसके बाद से सभी के फोन बंद जा रहे हैं।
ACP छत्ता राकेश कुमार का कहना है, परिवार की अंतिम लोकेशन जयपुर मिली है। इसके बाद से सबके फोन बंद है। व्यापारी और उनके परिवार की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से राजेश शर्मा और उनके परिवार की तलाश कर रही है। आगरा में राजेश शर्मा के दोस्तों, कारोबार में प्रतिद्वंद्वियों और लेन-देन का संबंध रखने वालों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। राजेश शर्मा पहले फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर में रहते थे। वर्तमान में आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में रहते हैं।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
रेलवे के मेडिकल ऑफिसर ने इस काम के लिए मांगी 15 लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 326 पदों का होगा सृजन | सीएम ने दी मंजूरी
DISCOM का JEN इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग के लिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा
गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली
नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई | जानिए डिटेल
फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड