बांसवाड़ा
बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर से चार डैड बॉडी मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई। इनमें पति- पत्नी और उनके दो बच्चों के शव हैं। पुलिस अभी इसी उलझन में है कि इन्होंने सुसाइड किया या इनका मर्डर हुआ है। फ़िलहाल पुलिस दोनों हे एंगल से जांच करने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार उदयपुरा बड़ा पंचायत के पिथापुरा गांव के 40 वर्षीय मोहन पुत्र नाथू डामोर, उसकी 36 वर्षीया पत्नी शारदा, 14 वर्ष के बेटे हरीश और पांच साल के राहुल के शव बरामद हुए हैं। इनमें मोहन का शव फंदे से लटका मिला। बताया गया कि मोहन राजकोट में मजदूरी करता था। वो दो दिन पहले ही घर आया था। घटना की जानकारी तब हुई जब मोहन के पिता बुधवार को दोपहर बाहर से कहीं लौट कर आए तो उन्हें घर खुला मिला। भीतर जाकर देखने पर बेटे-बहू और बच्चों के शव देखकर वह हतप्रभ रह गया। इस बारे में आसपास के लोगों और पूर्व सरपंच रमेशचंद्र को बताया तो सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस को मां-बेटों के शव थोड़े अकड़े हुए मिले। तीनों ओढकऱ सोए हुए थे। इनमें एक बच्चे के मुंह से झाग निकलते हुए दिखा। आसपास बदबू से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कीटनाशी से तीनों की मौत गत रात्रि को हुई, वहीं मोहन का शव जिस हालत में फंदे से लटका मिला उससे लग रहा है कि उसने सुसाइड किया है। मौके से एफएसएल टीम ने रात के बचे भोजन के सेंपल और अन्य सुराग एकत्र किए। फ़िलहाल पुलिस सुसाइड और मर्डर के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम लिखकर मैसेज करें
चूहे का कत्ल हुआ या फिर उसके फेफड़े-लीवर हो गए थे खराब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा
अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान
