हरियाणा सरकार ने रविवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 20 से अधिक IAS और IPS अधिकारियों के विभाग और पद बदल दिए। विकास गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया, जबकि महेंद्र पाल को हिसार का नया उपायुक्त बनाया गया है। फरीदाबाद, कैथल और यमुनानगर में भी नए डीसी तैनात किए गए हैं।
चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने हफ्ते के आख़िरी दिन प्रशासनिक हलकों में बड़ा झटका देते हुए IAS और IPS अधिकारियों का व्यापक फेरबदल कर दिया। आदेश जारी होते ही मंत्रालय से लेकर जिलों तक नई तैनातियों पर चर्चाएं तेज़ हो गईं। कुल मिलाकर 20 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदल दी गईं और कई अहम विभागों में नई कमान सौंप दी गई।
विकास गुप्ता की घर वापसी और बड़ी जिम्मेदारी
केंद्र प्रतिनियुक्ति से लौटे IAS विकास गुप्ता (1992 बैच) को सीधा शहरी स्थानीय निकाय विभाग (ULB) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) की कुर्सी दी गई है। विभाग पहले से ही कई बड़े शहरी प्रोजेक्ट्स के चलते सुर्खियों में था—अब गुप्ता की तैनाती को सरकार की ‘अर्बन मिसनरी रीबूट’ की तरह देखा जा रहा है।
विजय सिंह दहिया बने खेल विभाग के नए आयुक्त-सचिव
IAS विजय सिंह दहिया (2001 बैच) को खेल विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। खास बात ये है कि वे यह दायित्व अपने मौजूदा पदों के साथ अतिरिक्त तौर पर संभालेंगे।
यह जिम्मेदारी पहले IPS नवदीप सिंह विर्क के पास थी।
हिसार में सबसे बड़ा चेंज
हिसार में प्रशासनिक बदलाव सबसे तेज़ दिखा—
- IAS महेंद्र पाल (2017 बैच) अब नए हिसार DC होंगे।
- वहीं मौजूदा DC IAS अनीश यादव (2014 बैच) को विकास एवं पंचायत विभाग का निदेशक बनाया गया है।
- साथ ही रवि प्रकाश गुप्ता को हिसार मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इस एक जिले में तीन कुर्सियों का बदलाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नेशनल हाईवे पर मौत की रफ्तार | ओवरटेक में गई 4 जानें, मनोहरपुर-दौसा रोड पर ईको कार ट्रक से भिड़ी
छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
