केवलादेव नेशनल पार्क में परिंदों का मेला | एक साथ दिखीं सैकड़ों प्रजातियां, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीपक मुदगल ने कैमरे में कैद किए अद्भुत लम्हे

भरतपुर 

विश्व धरोहर स्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) इन दिनों परिंदों की चहचहाहट से गूंज रहा है। मानसून की उदार बारिश ने पूरे पार्क को जीवनदायिनी जलराशि से भर दिया है और यही वजह है कि देशी-विदेशी प्रवासी पक्षियों का मेला यहाँ सजने लगा है।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीपक मुदगल ने अपने कैमरे में वो लम्हा कैद किया है, जब अजान बांध के किनारे पक्षी पानी की सतह पर भोजन तलाशते दिखे। जलभराव से मछलियों की भरमार है, जो इन परिंदों के लिए दावत साबित हो रही है।

इस बार का मानसून पक्षियों के लिए वरदान बना। ग्रेट ईग्रेट, कॉर्मोरेंट, स्नेक बर्ड, पेंटेड स्टॉर्क, किंगफिशर, तीतर, ओपनबिल स्टॉर्क, स्पूनबिल, आइबिस, हेरॉन और बेडर्स जैसे दुर्लभ पक्षी सहजता से दिखाई दे रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय पक्षी मोर की छटा और नृत्य पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है।

डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर में प्रवासी पक्षियों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी, जिससे पार्क की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मौसम केवलादेव के लिए स्वर्णिम समय है।

पर्यटकों की सहूलियत के लिए साइकिल रिक्शा, प्रशिक्षित गाइड और फोटोग्राफी पॉइंट्स की व्यवस्था की गई है। साथ ही डीएफओ ने पर्यटकों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें, शोर-शराबा न करें और इस अनमोल धरोहर को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

आज जब दुनिया भर से परिंदे यहां शरण लेने पहुँच रहे हैं, केवलादेव फिर से उस रूप में दिख रहा है, जो इसे “पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग” कहलाने का दर्जा देता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में भ्रष्ट अफसरों पर गाज | 2 RAS अधिकारी सस्पेंड, 5 कार्मिकों की पेंशन रोकी, 28 पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

फिक्स्ड डिपॉजिट गायब, बनाया फर्जी खाता, SMS अलर्ट बंद | सीनियर बैंक मैनेजर का बड़ा फ्रॉड | CBI ने पकड़ा

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला | लाखों कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली गिफ्ट, इतना बढ़ गया DA

राजस्थान लेखा सेवा में बड़ी पदोन्नति | कनिष्ठ सेवा संवर्ग के अधिकारी वरिष्ठ सेवा संवर्ग में क्रमोन्नत, देखें लिस्ट

‘सबकी मां मरती है, नाटक मत करो’ | इस सरकारी बैंक के जोनल हेड पर बर्बर तानाशाही के आरोप, मेल वायरल

कैबिनेट से निकला दिवाली धमाका | कर्मचारियों की सैलरी में सीधा इजाफा, इतना बढ़ गया DA