ये हैं कानपुर हिंसा के 40 उपद्रवियों की तस्वीर जिनको खोज रही है पुलिस, UP पुलिस बोली; अभी और चेहरे आएंगे सामने

कानपुर 

तीन जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा के मामले में 40 उपद्रवियों की तस्वीर सामने आई है UP पुलिस ने इनकी तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि अभी और चेहरे भी सामने आएंगे पुलिस ने इसके साथ एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है और बताया है कि इन आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले शख्स का नाम गुप्त रखा जाएगा

जिन आरोपियों की तस्वीर पुलिस ने जारी की है उनकी पहचान घटना के वीडियो फुटेज से की गई हैकानपुर पुलिस ने सूचना देने के लिए बेकनगंज थाने के इंस्पेक्टर का मोबाइल नंबर 9454403715 जारी किया है। पुलिस के अनुसार  ये सभी शहर के नई सड़क इलाके में दंगा फैलाने के आरोपी हैं। पुलिस इस पोस्टर को सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने कहा है कि इनकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जल्द ही अन्य आरोपियों के भी इसी तरह के पोस्टर जारी किए जाएंगे। उनका नाम-पता की जानकारी करने के लिए पोस्टर के रूप में इसे जारी किया गया है।

आपको बता दें कि कानपुर हिंसा मामले में अब तक 38 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है एटीएस की टीम इन आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही हैशुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में बवाल हुआ था इसके बाद से पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा दिन में तीन बार हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा कर रहे हैंकानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे और कुछ ही देर में हिंसा भड़क गई थीदोनों पक्षों की तरफ से पथराव किया गया यहां दुकानें बंद कराने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी

सरकार एक्शन मोड पर
घटना के बाद से सरकार एक्शन मोड में है
मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनमें हिंसा से पहले बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा हैहिंसा में उपद्रवियों ने पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया था हिंसा के दौरान कई पेट्रोल बम फेंके गए थे जांच के बाद पता चला कि हिंसा से ठीक पहले पेट्रोल पंपों से पेट्रोल खरीदा गया थाबोतल में पेट्रोल दिए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने उस पेट्रोल पंप का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है जिसने उन्हें पेट्रोल दिया थाइस विवाद की शुरुआत बीजेपी से निलंबित की जा चुकीं प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी से हुई थी

असहायों के लिए ‘अन्नपूर्णा’ बना भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोसिएशन

रेलवे का एक और घूसखोर अफसर गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख मांग रहा था, 50 हजार लेते हुए CBI ने दबोचा

पत्नी और अपनी दो बेटियों को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा