पीलीभीत / चित्रकूट
UP Accident: उत्तर प्रदेश (UP) में शुक्रवार को सुबह दो भीषण सड़क हादसों में बारह लोगों की जान चली गई। ये हादसे पीलीभीत (Pilibhit) और चित्रकूट (Chitrakoot) में हुए। इन दोनों ही हादसों में कई लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। चित्रकूट में ट्रक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि पीलीभीत में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गई। उसमें भी 6 लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों हादसों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
चित्रकूट जिले में हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र में झांसी-मीरजापुर हाईवे 35 (Jhansi-Mirzapur Highway 35) पर सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुआ जहां रायपुरा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और प्रयागराज (Prayagraj) से आ रही बोलेरो की जोरदार भिड़ंत में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव के रूप में हुई है। वहीं, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) निवासी जमुना (42) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात घायल हुए हैं। घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है।
एसपी अरुण सिंह ने बताया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे। बोलेरो सवार मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के बताए जा रहे हैं। यह सभी प्रयागराज से अस्थि विसर्जन करके लौट रहे थे। चालक को अचानक झपकी आने से हादसा हुआ है।
पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार
पीलीभीत में टनकपुर हाईवे (Tanakpur Highway) के न्यूरिया कस्बे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में भी 6 लोगों की जान चली गई। हादसे में कई के घायल होने की सूचना है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि कार काटकर सभी को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग उत्तराखंड (Uttarakhand) के खटीमा (Khatima) के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) की पुत्री हुसना का निकाह बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पतिवार को दावत-ए-वलीमा था। खटीमा से कई लोग यहां आए थे। ये लोग दावत-ए-वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहे थे। बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे इनकी कार न्यूरिया थाने के समीप पहुंची। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इनकी हुई मौत
- मुन्नी (65) पत्नी नाजिर निवासी बूडा खटीमा उत्तराखंड
- मंजूर अहमद (60) पुत्र नूर अहमद निवासी जमोर खटीमा
- बाहुउद्दीन (55) पुत्र अमीरूदीन निवासी बांसखेड़ा, बरखेड़ा पीलीभीत
- शरीफ अहमद (60) पुत्र नन्हें निवासी गोटिया खटीमा
- साहेआलम (35) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सतरामील, खटीमा
- राकिम (11) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा
घायल
- रहीस अहमद(47) पुत्र नाजिर निवासी खटीमा
- जाबरी (40) पत्नी बाहुउद्दीन निवासी बांसखेड़ा
- अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद
- शहनाज (30) पत्नी इर्शाद खमरिया बरखेड़ा
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
डा.किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ CI कविता शर्मा ने रोजनामचे में डाली रपट, लिखा- राजकार्य में डाला खलल
7th Pay Commission: DA Hike को लेकर कर्मचारियों को होना पड़ सकता है इस बार मायूस, जानिए वजह
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें