आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक लोमहर्षक वारदात सामने आई है। यहां तंत्र-मंत्र के लिए तीन साल के एक बच्चे की बलि दे दी गई और शव को जंगल किनारे तीन फ़ीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। अभी बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बच्चे के शव को लाल कपड़ों में लपेटा गया था। मौके से तंत्र-मंत्र का सामान, फावड़ा और चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदगी के बारे में सूचना मांगी है।
घटना आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव जोधपुरा के पास चंबल के बीहड़ की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मासूम बच्चे को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार दोपहर बाद एक ऑटो से महिला और तीन व्यक्ति आए थे। ऑटो को गांव से कुछ दूरी पर खड़ा करके हाथों में सामान लेकर वे सब जंगलों की तरफ गए।

तंत्र मंत्र का सामान बीहड़ में ही फेंक कर भाग गए
चंबल के बीहड़ के किनारे इन अज्ञात लोगों ने फावड़े से गड्ढा खोदकर तंत्र-मंत्र किया और बाद में गड्ढे को पूरी तरह से बंद कर सामान आदि बीहड़ में ही फेंक कर ऑटो में सवार होकर भाग गए। इसके बाद जंगल में पशु चरा रहे ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने देखा कि वहां एक गड्ढे के पास अगरबत्ती, सिंदूर, नींबू, खून से सना चाकू, फावड़ा पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका से पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गड्ढा खुदवाया तो सबकी आंखें दहशत के कारण फटी रह गईं। गड्ढे के अंदर तीन साल के मासूम बच्चे का शव दफन था। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी मुनिराज ने कहा कि अभी बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आरोपियों के बारे में सुराग ढूंढे जा रहे हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जो उम्र निकल गई थी… अब उन्हीं को फिर मिलेगा मौका | हिमाचल में शिक्षक भर्ती के नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव
- गली नहीं, जलजमाव का तालाब बन गया है भरतपुर का नदिया मोहल्ला | 20 दिन से भरा है पानी, नगर निगम कर्मचारी बेपरवाह
- फांसी का फंदा लेकर पत्नी-बेटी संग किसानों के धरने पर पहुंचा अफसर, बोला- 43 बार धमकी दी गई, अब यहीं मार डालो मुझे!
- दौसा में ‘वंदे गंगा’ शिविर के ज़रिए बच्चों को सिखाया जल बचाने का मंत्र
- भरतपुर के अव्यांश सिंह बने इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर
- माहेश्वरी समाज का निशुल्क नेत्र शिविर 17 जून को
- अंतिम घड़ी…
- बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश
- 15 जून को भरतपुर में पी.टी.ई.टी परीक्षा | शहर के 25 केंद्रों पर दो और चार वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए होगी कड़ी निगरानी