राजस्थान हाईकोर्ट में 120 सिविल न्यायाधीश के पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

HC Raj Recruitment 2021

राजस्थान हाई कोर्ट ने सिविल जज के 120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 31 अगस्त तक जारी रहेगी।अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर भर्ती विज्ञापन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तिथि: 22-07-2021
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 31-08-2021
  • रिक्तियों की संख्या – 120
  • आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष।
  • वेतनमान – 27700 रुपए से 44770 रुपए तक।

शैक्षिक योग्यता
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से कम-से-कम विधि स्नातक (व्यावसायिक) पास हो । एलएलबी अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी इस भर्ती में आवेदन के योग्य माने जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी भाषा और राजस्थानी बोलियों एवं सामाजिक रीति रिवाजों का गहरा ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी के लिए 1000 रुपए। एससी/एसटी के लिए 500 रुपए।

आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, राजस्थान के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा जोधपुर और जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है। परीक्षा की तिथियों की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। परीक्षा पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।



 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?