लखनऊ
सीबीआई (CBI) लखनऊ (Lucknow) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा में तैनात सीनियर डीईएन-टू वरिष्ठ मंडल अभियंता सत्यम कुमार सिंह को दो लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रेलवे प्रबंधन ने इस अधिकारी को अब निलंबित भी कर दिया है। आरोपी अधिकारी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के लखराव स्थित अपार्टमेंट से कैश, आभूषण और लग्जरी आइटम्स बरामद किए गए। मिर्जापुर के चुनार स्थित सत्यम कुमार सिंह के आवास को भी खंगाला गया।
सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार रेलवे के इस अधिकारी के आवास से करीब साढ़े छह लाख रुपये नकद, कई प्रापर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने देर रात सत्यम कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। मामले में एक और इंजीनियर की भूमिका की जांच की जा रही है।
गोरखपुर के रहने वाले ठेकेदार महेंद्र सिंह ने सीबीआई की लखनऊ यूनिट से शिकायत की थी कि थावे से छपरा तक रेलवे ट्रैक के रखरखाव के लिए टेंडर डाला था। 25 जुलाई 2024 को सीनियर डीईएन वाराणसी सत्यम कुमार सिंह ने करीब चार करोड़ रुपये के दो टेंडर दिए और दो लाख रुपये की घूस मांगने लगे।
घूस न देने पर काम में बाधा डालने और भविष्य में बिल पास न करने की धमकी दी। इसी आधार पर सीबीआई की टीम ने जांच की और आरोपों की पुष्टि के बाद छापा मारकर डीआरएम कार्यालय से सीनियर डीईएन सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी के लैपटॉप, मोबाइल और बैंक खातों से हुए लेनदेन की भी जांच की। पुरानी और नई फाइलों के साथ सभी रिकाॅर्ड भी खंगाले। CBI ने लैपटॉप सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त कर लिए। टीम ने करीब ढाई घंटे तक कार्यालय में ही आरोपी सत्यम कुमार सिंह से पूछताछ की। इसकी भनक तक रेलवे उच्चाधिकारियों को नहीं लगी। जब गिरफ्तारी की पुष्टि हुई, तब पता चला कि सीबीआई ने छापा मारा था।
सत्यम की तैनाती पिछले डेढ़ साल से है। उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही करीबियों ने अपने-अपने मोबाइल स्विच्ड ऑफ कर लिए। मामले में उच्चाधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। CBI की गिरफ्त में आया अभियंता मूल रूप से मिर्जापुर का रहने वाला है। वो इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विसेज (IRS) से चयनित हुआ था। करीब दो साल से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल कार्यालय में तैनात सत्यम औड़िहार से छपरा तक ट्रैक और बिल्डिंग मेंटीनेंस का काम देखता था। चर्चा है कि ट्रैक मरम्मत की एक फाइल उसने लंबे समय तक लटका रखी थी। भुगतान के एवज में वो संबंधित ठेकेदार से कमीशन की मांग कर रहा था।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान पुलिस सेवा के 114 अफसरों के तबादले | नीचे देखें लिस्ट
UP: अफसर की यातनाओं से परेशान प्रिंसिपल ने स्कूल में लगाई फांसी | सुसाइड नोट में बताईं ये वजहें
भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात
क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें