नोएडा
नोएडा स्वॉट (SWAT) टीम के एक इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। एटीएम हैकर्स की गैंग से कार और 20 लाख रुपए लेने के मामले में पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है। गाजियाबाद पुलिस की पूछताछ में गैंग मेंबर्स ने नोएडा पुलिस के लेन-देन का खुलासा किया था। बर्खास्त इंस्पेक्टर का नाम शावेज खान और कांस्टेबल का नाम अमरीश यादव है।
दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने एक एटीएम हैकर्स गैंग को गिरफ्तार किया था। अधिक पूछताछ में पता चला की इससे पहले पकड़े जाने पर नोएडा पुलिस की एक टीम ने तब उन्हें 20 लाख रुपए और एक क्रेटा कार लेकर छोड़ दिया था। नोएडा पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रकरण की जांच के बाद कमिश्नर ने एसओजी टीम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी के प्रभारी इंस्पेक्टर शावेज खान और कांस्टेबल अमरीश यादव को बर्खास्त कर दिया है।
जब मामला उच्चाधिकारियों के सामने आया तो लखनऊ फोन पहुंच गया और पूरी मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद नोएडा पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल प्रकरण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त निरीक्षक शावेज खान व मुख्य आरक्षी अमरीश कांत यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पूरी स्वाट टीम को भंग करके लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनकी सम्पत्तियों की जांच के आदेश दिए गए हैं साथ ही मेरिट के आधार पर नई स्वाट टीम के गठन के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था को निर्देशित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई एक सीसीटीवी सुबूत के आधार पर की गई है। वहीं जांच के आदेश डीजीपी, यूपी ने दिए थे। आरोपियों ने गाजियाबाद पुलिस को यह भी बताया था कि सौदा सिर्फ 20 लाख रुपए में ही हुआ था, लेकिन जब नोएडा पुलिस की टीम को रुपए देने के लिए अपने ठिकाने पर लेकर आए तो वहां बिल्कुल नई क्रेटा कार खड़ी थी। इसके बाद टीम अपने साथ क्रेटा कार को भी ले गई।
यह था पूरा मामला
सोमवार को गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एटीएम हैकर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ चल रही थी, तभी हैकर गिरोह से सीसीटीवी में कैद एक क्रेटा कार के बारे में पूछा, तो बताया कि यह क्रेटा कार नोएडा पुलिस की एसओजी की टीम के पास है।
साथ ही बताया कि उन्हें करीब 3 माह पहले एसओजी नोएडा की टीम ने पकड़ा था, उस दौरान उनके पास 10 लाख रुपए नकद थे, जो एसओजी टीम ने ले लिए थे। उसके बाद बदमाशों से और 10 लाख रुपए लेने के लिए एसओजी की एक टीम उनके घर गई थी। पुलिस टीम वहां से 10 लाख रुपए और क्रेटा कार ले आई।
इस पर थाना इंदिरापुरम पुलिस ने हैकर को उनके घर ले जाकर वहां से एसओजी टीम द्वारा क्रेटा कार ले जाने की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिए और यह पूरी जानकारी की पूरी रिपोर्ट बनाकर डीजीपी मुख्यालय को भेजी, जिसमें जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को निर्देश दिए और फिर ये कार्रवाई की गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर में ‘पीस पोस्टर प्रतियोगिता’ | बच्चों की कल्पना में झलकी विश्व शांति की तस्वीर, ‘एक साथ हम’ थीम पर उमड़ा उत्साह
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा