रेलवे में आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले, एक ने मांगा वीआरएस, कुछ की हुई पदोन्नति

जयपुर 

रेलवे में आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जबकि एक अधिकारी ने व्यवस्थाओं से परेशान होकर वीआरएस मांगा है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें भी एक अधिकारी स्थानीय प्रशासन से परेशान थे। रेलवे चिकित्सा सेवा के कुछ अधिकारियों की पदोन्नति की भी सूचना है।

जानकारी के अनुसार जयपुर में उप रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (पीसीएमएम) अतुल कुमार गुप्ता का पद सहित रेलवे बोर्ड तबादला कर दिया है। गुप्ता अब प्रिंसिपल ईडी (स्टोर्स) का पदभार संभालेंगे।  बताया गया है कि उन्होंने  स्थानीय प्रशासन से क्षुब्ध होकर राजस्थान से बाहर तबादला मांगा था। अब उप रेलवे में वरिष्ठम मुख्य सामग्री प्रबंधक (सीएमएम) सिद्धार्थ शर्मा को पीसीएमएम पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रेलवे के प्रिंसिपल सीएसटीई एम डूडेजा ने भी वीआरएस मांगा है। वैसे भी अगस्त में ही उनका रिटायरमेंट है। बताया जाता है कि मीटिंग्स में अक्सर कर लताड़ मिलते रहने के कारण उन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई किया है।

रेल चिकित्सा सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारी पदोन्नत
भारतीय रेल चिकित्सा सेवा (IRMS) के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इनमें डॉ. केबी छोलक को उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्थित केंद्रीय अस्पताल का चिकित्सा निदेशक (MD) बनाया गया है। जबकि वर्तमान MD  डॉ. मदन लाल चौधरी को नॉर्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर का प्रिंसिपल CMD बनाया गया है। हालांकि इस पदोन्नति के लिए चौधरी अभी जूनियर हैं, इसलिए बोर्ड ने इस पोस्ट को एचएजी से डाउनग्रेड करके इसे उनकी एचएजी में पदोन्नति तक इसे एसएजी कर दिया है।

जयपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुकंदी लाल मीना को ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर) का प्रिंसिपल CMD लगाया गया है। वे भी जूनियर हैं, इसलिए उनकी एचएजी में पदोन्नति तक इस पद को एसएजी में डाउनग्रेड कर दिया है। उनकी जगह एडिशनल सीएमएस डॉ.एसआर बुनकर को सीएमएस का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

बीकानेर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस डॉ. के सत्यबाबू को डॉ. छोलक की जगह रेलवे का नया मुख्य स्वास्थ निदेशक (सीएचडी) बनाया गया है। डॉ. सत्यबाबू भी केंद्रीय अस्पताल, जयपुर में ही काम कर रहे थे। वे सीएमएस/ बीकानेर के खाली पद पर काम कर रहे थे। लेकिन अब छोलक की जगह उनकी स्थाई नियुक्ति होने के बाद इस पद को दोबारा मंडल रेलवे चिकित्सालय (डीआरएच) लालगढ़/बीकानेर ट्रांसफर कर दिया है।

Paytm के पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, RBI ने कहा ‘तुरंत बंद करो’ ये काम

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

करनाल में DTP ने पांच लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार

CBSE 10th,12th Term 2: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 डेटशीट

प्रश्नकाल में उठा पर्यटन का मामला तो मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ये दिया मजेदार जवाब, जानिए ऐसा क्या कह दिया

पुलिस ने रोका रास्ता तो नाराज सांसद किरोड़ी लाल मीना फुटपाथ पर बैठे, सरकार के किसी मंत्री से जा रहे थे मिलने; देखिए वीडियो में सांसद का गुस्सा 

रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में घोटाला: अंडरवेट स्टील लगाईं, दांव पर यात्रियों की सुरक्षा