पुलिस ने रोका रास्ता तो नाराज सांसद किरोड़ी लाल मीना फुटपाथ पर बैठे, सरकार के किसी मंत्री से जा रहे थे मिलने; देखिए वीडियो में सांसद का गुस्सा

जयपुर 


पुलिस ने किरोड़ी लाल को हिरासत में लिया और थाने ले गई 


मंत्री भंवर सिंह भाटी और अशोक चांदना से मिलने जा रहे भाजपा के राज्य सभा  सदस्य डा. किरोड़ी लाल मीणा का पुलिस ने बैरीकेड्स लगा कर रास्ता रोक दिया। इससे नाराज किरोड़ी लाल मीणा सिविल लाइन फाटक के पास ही फुटपाथ पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस सांसद को  हिरासत में लेकर विद्याधर नगर थाने लेकर चली गई।

पुलिस ने किरोड़ी लाला मीणा को सिविल लाइन में घुसने से क्यों रोका, इसकी वजह सामने नहीं आई है। इस रोक से नाराज किरोड़ी लाल मीना ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से भी बात की। इसके बाद भी सांसद को सिविल लाइन में नहीं घुसने नहीं दिया गया। इस पर किरोड़ी लाल मीणा फुटपाथ पर ही धरना लगा कर बैठ गए।

किरोड़ी मीणा ने बताया कि उनकी  कार में केवल चार लोग हैं और मंत्री से कुछ बाते करने के लिए उनके आवास जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने परमिशन नहीं होने का हवाला देते हुए मीणा को रोक लिया। उनकी कार के आगे बैरिकेड्स लगा दिए। किरोड़ी ने कहा कि वह क्या कोई आतंकवादी हैं कि उन्हें  सिविल लाइन इलाके में घूमने से रोका जा रहा है। किरोड़ी ने यहां तक कहा कि पुलिस को मेरे साथ भेज दीजिए, मंत्री से मिलकर वह चले जाएंगे  लेकिन इस पर भी बात नहीं बनी तो किरोड़ी ने फुटपाथ पर बैठकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

ट्वीट करके भी जताई नाराजगी
भाजपा सांसद ने ट्वीट करते हुए भी नाराजगी जताई और कहा कि यह कैसी सरकार है?  मैं प्रदेश की जनता की समस्याओं को लेकर मंत्री अशोक चांदना से मिलने जा रहा था लेकिन मुझे सिविल लाइन्स में ही पुलिस ने रोक लिया  मुख्यमंत्री जी आप अपनी नाकामयाबी छुपाना चाहते हो या देश में कांग्रेस की हार से बौखला गए हो?

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?